जैसलमेर. नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने न्यास के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जैसलमेर नगर के सुव्यवस्थित एवं सुनियोजित विकास में विशेष भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि न्यास द्वारा शहर का समुचित विकास दूरदर्शिता को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। उन्होंने पर्यटन विकास एवं सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण कार्यों पर भी विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। न्यास के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने बुधवार को न्यास कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित न्यास की आम बैठक में यह उद्गार व्यक्त किए। बैठक में यूनियन चौराहा से म्याजलार रोड को फोर लाइन करने, डिवाइडर लगाने, रोड लाइट लगाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही सामुदायिक गतिविधियों के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों एवं अन्य छात्रावासों में कक्ष, स्नानागार, शौचालय निर्माण, विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्य, होटल काम्पलेक्स के चौराहे, नाले, सीवरेज आदि के निर्माण, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा सौंदर्यीकरण सहित कई विकास कार्यों को सर्वसम्मति से कराने का निर्णय लिया गया। न्यास के अध्यक्ष तंवर ने न्यास के प्रस्तावित कार्यालय भवन के शिलान्यास कराने पर भी बल दिया। बैठक में रामगढ़ बाई पास रोड पर रेलवे मार्ग पर ओवर ब्रिज निर्माण पर भी चर्चा की गई। नगरीय क्षेत्र में आने वाली सीमा सड़क संगठन की सड़कों को न्यास को हस्तांतरित करने पर चर्चा की गई एवं इसके लिए सीमा सड़क संगठन को पत्र लिखने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अमल में महा विद्यालय, विद्यालय, छात्रावासों, अस्पतालों के भूमि आबंटन के प्रस्ताव को अनुमोदन के लिए राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्य करवाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही ब्राह्मण महासभा इकाई, प्रजापत छात्रावास, सैन छात्रावास आदि के निर्माण करने के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने का निर्णय लिया गया।न्यास के सचिव आरडी बारहठ ने बैठक में विभिन्न एजेंडेवार बिन्दुओं को रखा। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत गोपा राम सिरवी, आयुक्त नगर परिषद तारा चन्द गोसाई, अधिशासी अभियंता जलदाय आर.के. शर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत एन.के. जोशी, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेंद्र सिंह के साथ ही न्यास के अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें