प्रभारी मंत्री करेंगे लोकार्पण
राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों का उदघाटन आज
बाडमेर, 14 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर निर्मित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों का उदघाटन रविवार को किया जाएगा। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी इन केन्द्रों का लोकार्पण कर आम जन को सुपुर्द करेंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री की वर्ष 2012-13 की बजट घोषणा की पालना में जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर तथा जिला परिषद परिसर में बाहर से आने वाले लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए 70 -70 लाख रूपये की लागत से दो राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का निर्माण करवाया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में सिथत केन्द्र में क्षेत्रीय सांसद का कार्यालय भी स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा दोनों राजीव गांधी जन सुविधा केन्द्रों में कम्प्युटर तथा इन्टरनेट की सुविधा मुहैया करायी जाएगी। साथ ही यहां पर बाहर से आने वाले जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं फरियादियों के लिए विश्राम स्थल, बैठक कक्ष, बिजली पानी के बिल जमा करवाने, र्इ मित्र सेन्टर आदि सुविधाएं उपलब्ध होगी।
गुगरवाल ने बताया कि उक्त दोनों केन्द्रों का रविवार को प्रात: 11.00 बजे जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी फीता काट कर उदघाटन करेंगे। कलेक्ट्रेट परिसर में सिथत सेवा केन्द्र के उदघाटन की अध्यक्षता सांसद हरीश चौधरी करेंगे तथा जिला परिषद के केन्द्र के उदघाटन की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर करेंगी। इसके पश्चात भगवान महावीर टाउन हाल में लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिले के सभी विधायक, प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य तथा सरपंच भाग लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें