थार में गर्मी में सर्दी का अहसास। .लोगो ने निकले गर्म कपडे
बाड़मेर गत दो दिन से थार नगरी में हो रही लगातार बारिश से मौसम ने एकदम पलटी मार दी। बारिश के कारन थार का तापमान चालीस डिग्री से पांच डिग्री पर आ जाने से लोग ठिठुरने लगे। दो दिन से घरो के पंखे और कूलर बंद हो गए ,रात्रि को गुलाबी सर्दी ने लोगो को ओढ़ के सोने को मजबूर कर दिया। दो दिन की रिमझिम ने बाड़मेर के लोगो को पहाड़ी क्षेत्रो की ठण्ड का अहसास करा दिया ,बाड़मेर की पहाडियों पर बादलो की आवाजाही ने कश्मीर सा नज़ारा बना दिया। ठन्डे मौसम के चलते नमकीन ,कचौरी ,पकोड़ी ,भजिया की दुकानों पर भरी भीड़ लग रही हें। लोग बदलते मौसम का भरपूर आनंद ले रहे हें। वही कई लोगो ने गर्म कपडे पहने शुरू कर दिए ,
बाड़मेर गत दो दिन से थार नगरी में हो रही लगातार बारिश से मौसम ने एकदम पलटी मार दी। बारिश के कारन थार का तापमान चालीस डिग्री से पांच डिग्री पर आ जाने से लोग ठिठुरने लगे। दो दिन से घरो के पंखे और कूलर बंद हो गए ,रात्रि को गुलाबी सर्दी ने लोगो को ओढ़ के सोने को मजबूर कर दिया। दो दिन की रिमझिम ने बाड़मेर के लोगो को पहाड़ी क्षेत्रो की ठण्ड का अहसास करा दिया ,बाड़मेर की पहाडियों पर बादलो की आवाजाही ने कश्मीर सा नज़ारा बना दिया। ठन्डे मौसम के चलते नमकीन ,कचौरी ,पकोड़ी ,भजिया की दुकानों पर भरी भीड़ लग रही हें। लोग बदलते मौसम का भरपूर आनंद ले रहे हें। वही कई लोगो ने गर्म कपडे पहने शुरू कर दिए ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें