गुलाबपुरा। भीलवाड़ा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेढ़ माह पहले गश्त के दौरान डोडा पोस्त तस्करी करते पकड़ा गया वाहन पुलिस जांच में संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत के नाम पंजीकृत निकला है।
पुलिस के अनुसार इस घटना से डेढ़ माह पहले ही अजमेर के भिनाय थाने में वाहन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी थी। गुलाबपुरा थानाधिकारी रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि गत 25 जुलाई को गश्त के दौरान भीलवाड़ा से अजमेर की ओर जा रही हरे रंग की एक जीप को दो जने सुपर मिल के पास छोड़कर भाग गए थे।
वाहन की तलाशी के दौरान छह बोरों में 133 किलो डोडा पोस्त भरा हुआ था। उस समय पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस गाड़ी की चोरी का मामला 12 जून को भिनाय थाने में बांदनवाड़ा निवासी शिवकुमार माली ने दर्ज कराया था।
जांच के दौरान शुक्रवार को गाड़ी के चेसिस नम्बर एवं इंजन नम्बर के आधार पर अजमेर के वाहन शोरूम से जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि वाहन कुमावत के नाम दर्ज है। परिवहन कार्यालय में भी यह गाड़ी कुमावत के नाम से ही पंजीकृत है।
बेच दिया था वाहन
पुलिस ने जब कुमावत से बात की तो उनका कहना था कि वह पूर्व में यह गाड़ी शिवकुमार को बेच चुके हैं। इसका उनके पास विक्रय पत्र है। अब पुलिस इस मामले में शिवराज से भी पूछताछ करेगी।
वाहन पर गलत नम्बर प्लेट
चेसिस एवं इंजन नम्बर के आधार पर जांच के दौरान वाहन पर गलत पंजीयन नम्बर की प्लेट लगाने की बात भी सामने आई। जांच में वाहन पंजीयन संख्या आर जे 01 यूए 0051 होना पाया गया, जबकि पुलिस ने जिस वक्त गाड़ी को जब्त किया था, उस समय आरजे 06 यूए 6535 नम्बर की प्लेट लगी हुई थी। गाड़ी के साइड ग्लास पर भी परदा लगा हुआ था ताकि कोई भी देख नहीं सके।
यह गाड़ी बोलेरो है, हमने करीब एक वर्ष पहले इसे बांदनवाड़ा निवासी शिवकुमार माली को बेच दिया था। शिवकुमार के यहां से यह गाड़ी चोरी हो गई थी। भिनाय थाने में इसकी एफआईआर भी दर्ज है। हमारे पास गाड़ी बेचान के कागजात मौजूद है। अब हमारा इस गाड़ी से कोई लेना देना नहीं है। चंद्रप्रकाश कुमावत, ब्रह्मदेव कुमावत के पुत्र
वाहन 11 जून को चोरी हुआ था। वाहन शिवराज के पास से चोरी हुआ था। वाहन चोरी के वक्त किसके नाम था जिला परिवहन अधिकारी दफ्तर से इसका पता लगाया जा रहा है। सुगन सिंह, थानाधिकारी भिनाय
पुलिस के अनुसार इस घटना से डेढ़ माह पहले ही अजमेर के भिनाय थाने में वाहन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी थी। गुलाबपुरा थानाधिकारी रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि गत 25 जुलाई को गश्त के दौरान भीलवाड़ा से अजमेर की ओर जा रही हरे रंग की एक जीप को दो जने सुपर मिल के पास छोड़कर भाग गए थे।
वाहन की तलाशी के दौरान छह बोरों में 133 किलो डोडा पोस्त भरा हुआ था। उस समय पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस गाड़ी की चोरी का मामला 12 जून को भिनाय थाने में बांदनवाड़ा निवासी शिवकुमार माली ने दर्ज कराया था।
जांच के दौरान शुक्रवार को गाड़ी के चेसिस नम्बर एवं इंजन नम्बर के आधार पर अजमेर के वाहन शोरूम से जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि वाहन कुमावत के नाम दर्ज है। परिवहन कार्यालय में भी यह गाड़ी कुमावत के नाम से ही पंजीकृत है।
बेच दिया था वाहन
पुलिस ने जब कुमावत से बात की तो उनका कहना था कि वह पूर्व में यह गाड़ी शिवकुमार को बेच चुके हैं। इसका उनके पास विक्रय पत्र है। अब पुलिस इस मामले में शिवराज से भी पूछताछ करेगी।
वाहन पर गलत नम्बर प्लेट
चेसिस एवं इंजन नम्बर के आधार पर जांच के दौरान वाहन पर गलत पंजीयन नम्बर की प्लेट लगाने की बात भी सामने आई। जांच में वाहन पंजीयन संख्या आर जे 01 यूए 0051 होना पाया गया, जबकि पुलिस ने जिस वक्त गाड़ी को जब्त किया था, उस समय आरजे 06 यूए 6535 नम्बर की प्लेट लगी हुई थी। गाड़ी के साइड ग्लास पर भी परदा लगा हुआ था ताकि कोई भी देख नहीं सके।
यह गाड़ी बोलेरो है, हमने करीब एक वर्ष पहले इसे बांदनवाड़ा निवासी शिवकुमार माली को बेच दिया था। शिवकुमार के यहां से यह गाड़ी चोरी हो गई थी। भिनाय थाने में इसकी एफआईआर भी दर्ज है। हमारे पास गाड़ी बेचान के कागजात मौजूद है। अब हमारा इस गाड़ी से कोई लेना देना नहीं है। चंद्रप्रकाश कुमावत, ब्रह्मदेव कुमावत के पुत्र
वाहन 11 जून को चोरी हुआ था। वाहन शिवराज के पास से चोरी हुआ था। वाहन चोरी के वक्त किसके नाम था जिला परिवहन अधिकारी दफ्तर से इसका पता लगाया जा रहा है। सुगन सिंह, थानाधिकारी भिनाय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें