शनिवार, 14 सितंबर 2013

सदभावना पखवाड़े के तहत आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित



सदभावना पखवाड़े के तहत आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित

बाड़मेर 13 सितम्बर। भारत रतन स्व0 राजीव गांधी गांधी कीे जयन्ती से प्रारंभ हुए सदभावना पखवाड़े के तहत आयोजित जिला पावर लिफिटींग प्रतियोगिता के विजेताओ को नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से भगवान महावीर व्यायाम शाला के प्रांगण में 59 किलोग्राम तक में प्रथम धन्नाराम,द्वितीय नरेश कुमार,तृतीय दीपक, 66 किलोग्राम में प्रथम अभिषेक,द्वितीय कान ंिसह,तृतीय रहे गोविन्द, 74 किलोग्राम तक में प्रथम जयसिंह,द्वितीय आशिफ मोहम्मद,तृतीय हमीर ंिसह,82 किलोग्राम तक में प्रथम धन्नाराम,द्वितीय अभिमन्यु,तृतीय चन्द्रवीर ंिसह, 93 किलोग्राम तक में प्रथम राजीव गहलोत,द्वितीय स्थान पर रहे महेन्द्र पुनिया,और तृतीय स्थान पर रहे राजू कीवीएस को अतिथियो द्वारा पदक पहना कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर नेहरू युवा मंडल शिवकर के अध्यक्ष माधुसिंह राठौड़ ने विजेताओ को बधार्इ देते हुए युवाओ से आहवान किया कि वे स्वस्थ बने ताकि भारत मजबुत और बलवान बन सके। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला पावर लिफिटिंग संध के सचिव दिनेश जागिड़ ने युवाओ को आहवान किया कि वे खेलो से व्यकित का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इसलिये वे खेलो के प्रति जागृत रहे और उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेवे।

इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने सभी खिलाडि़यो व पावर लिफिटींग संध के पदाधिकारियो का आभार ज्ञापित किया तथा उपसिथत जनो को सदभावना की शपथ दिलार्इ। प्रारम्भ में राजीव गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया तथा रतन भवानी, जरीफ खान ने निर्णायक की भूमिका अदा की।

----

बाड़मेर के युवा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेगे-

14 सितम्बर। युवा नीति 2013 के सफल क्रियान्वयन के लिये 18 सितम्बर 2013 को राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव जयपुर में बाड़मेर से 100 युवा भाग लेगे जिन मेेंं नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े युवा मंडलो के कार्यकत्र्ता,सेवा योजना के स्वयसेवक,एन0सी0सी के कैडट, स्काउट व गार्इड के बालचर,खेलकूद कार्यालय से जुड़े खिलाड़ी शामिल होगे।

उक्त जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन यह युवा 17 सितम्बर की सांय राजस्थान रोडवेज की बसो से जयपुर के लिऐ प्रस्थान करेगे जहा अमरूद्वो के बाग में दो सत्रो में कार्यशाला होगी जिसमें प्रथम सत्र में उदघाटन समारोह तथा द्वितीय सत्र में विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगे। राज्य के युवा वर्ग को सशक्त एवं सक्ष कर उनका सर्वागीण विकास करना ही इस महोत्सव का मुख्य उदेश्य है।

जो भी युवा इस महोत्सव में भाग लेना चाहे वे अपने से संबंधित विभाग में अपना नाम दर्ज करा देवे। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री रामकरण विश्नोर्इ कोच जिला खेलकूद कार्यालय को बनाया गया है जो युवाओ के साथ यात्रा में रहेगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें