दिल्ली यूनिवर्सिर्टी में छात्र संघ यानी डूसू (DUSU) चुनाव के नतीजे आ गए हैं. नतीजे एबीवीपी (ABVP) के पक्ष में हैं. चार में तीन सीटों पर एबीवीपी ने कब्जा जमाया है.
अध्यक्ष पद के लिए अमन अवाना चुने गए हैं, अमन एबीवीपी से हैं. उपाध्यक्ष पद पर भी एबीवीपी का कब्जा हो गया है. इस पद के लिए उत्कर्ष चौधरी चुने गए हैं.
केवल एक सचिव पद एनएसयूआई के खाते में गया है. एनएसयूआई की करिश्मा ठाकुर जीत गई हैं. संयुक्त सचिव पद पर भी एबीवीपी का कब्जा है, इस पद पर राजू रावत जीते हैं.
समझा जा रहा है कि जब से नरेंद्र मोदी को बीजेपी का चेहरा बनाने की योजना चल रही थी, तब से छात्र बीजेपी की तरफ झुक रहे थे. एबीवीपी, बीजेपी से संबद्ध संगठन है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें