गुरुवार, 26 सितंबर 2013

यूएस में मनमोहन सिंह के खिलाफ समन जारी

वाशिंगटन। जहां अमरीका में भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चार दिनों की यात्रा पर हैं वहीं अमरीका में एक सिख समूह ने उनके खिलाफ यूएस की एक कोर्ट से समन हासिल कर लिया। यह समन पंजाब में आतंक विरोधी अभियान में मानवअधिकारों के उल्लंघन के आरोप में जारी किया गया है। द सिख फॉर जस्टिस नाम की संस्था का कहना है कि जब 90 के दशक में मनमोहन सिंह वित्तमंत्री थे तब इन्होंने पंजाब में आतंकवाद के खात्में के नाम पर सुरक्षाकर्मियों के लिए "नकद ईनाम" योजना को मंजूरी दी थी। यूएस में मनमोहन सिंह के खिलाफ समन जारी
इसके साथ ही सिंह पर आरोप लगाए गए हैं कि जब ये 2004 में प्रधानमंत्री बने तो इन्होंने अपने कार्यकाल में अपनी पार्टी के उन नेताओं को बचाया जो सिख विरोधी दंगों में शामिल थे।

यह ग्रुप योजना बना रहा है कि मंजूरी लेकर व्हाइट हाउश स्टाफ और सिंह के सुरक्षा टीम के सदस्यों को ही यह समन दे दिया जाए। सूत्रों की माने तो संस्था के लिए प्रधानमंत्रई को समन देना संभव नहीं है क्योंकि उनके आस-पास भारी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद होगा। इस ग्रुप ने ओबामा और सिंह की बैठक के दिन व्हाइट हाउस के सामने जस्टिस रैली का आयोजन करने की भी योजना बनाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें