दिल्ली| हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक रिफायनरी-सह-पेट्रोकेमिकल परिसर स्थापित करेगी। यह रिफायनरी 90 लाख टन सालाना क्षमता की होगी। परियोजना राज्य सरकार के साथ संयुक्त उपक्रम के तौर पर स्थापित की जाएगी।
परियोजना से संबंधित एचपीसीएल के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी। एचपीसीएल-राजस्थान रिफायनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) में एचपीसीएल की 74 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि राजस्थान सरकार की 26 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
परियोजना पर कुल 37,230 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें एचपीसीएल 11,020 करोड़ रुपये और राजस्थान सरकार 3,872 करोड़ रुपये का योगदान करेगी। शेष 22,338 करोड़ रुपये ऋण से जुटाए जाएंगे।
बयान में कहा गया, "राजस्थान को औद्योगिकीकरण के अलावा कई प्रत्यक्ष और परोक्ष आर्थिक लाभ होंगे। इससे राज्य की आय बढ़ेगी। उत्पादन बढ़ेगा और रोजगार बढ़ेगा।" एचपीसीएल ने जुलाई में राजस्थान सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
परियोजना से संबंधित एचपीसीएल के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी। एचपीसीएल-राजस्थान रिफायनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) में एचपीसीएल की 74 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि राजस्थान सरकार की 26 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
परियोजना पर कुल 37,230 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें एचपीसीएल 11,020 करोड़ रुपये और राजस्थान सरकार 3,872 करोड़ रुपये का योगदान करेगी। शेष 22,338 करोड़ रुपये ऋण से जुटाए जाएंगे।
बयान में कहा गया, "राजस्थान को औद्योगिकीकरण के अलावा कई प्रत्यक्ष और परोक्ष आर्थिक लाभ होंगे। इससे राज्य की आय बढ़ेगी। उत्पादन बढ़ेगा और रोजगार बढ़ेगा।" एचपीसीएल ने जुलाई में राजस्थान सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें