शुक्रवार, 20 सितंबर 2013

अस्‍पताल में दुल्‍हन बनने के दो घंटे बाद दुनिया से ली आखिरी विदाई


अस्‍पताल में मौजूद जिंगजिंग और उनका पूरा परिवार
शादी के दो घंटे बाद वह हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया से विदा हो गई. ये एक ऐसी महिला की दर्दनाक कहानी है जो पिछले दो सालों से कोमा में थी. अस्‍पताल में इसी हालत में उसकी शादी हुई और दुल्‍हन बनने के दो घंटे बाद उसके घरवालों ने उसे लाइफ-सपोर्ट से हटा दिया.

मामला चीन का है. साल 2011 में महिला ही जिंगजिंग और उसके मंगेतर लू लाय के कदमों में दुनिया थी. दोनों को सरकारी नौकरी में बड़ा पद मिला. उन्‍होंने घर खरीदा और शादी की तैयारी करने लगे. लेकिन हमेश-हमेशा के लिए एक साथ रहने का उनका सपना उस वक्‍त टूट गया जब जिंगजिंग बीमार हो गईं.



अस्‍पताल ले जाते वक्‍त वो कोमा में चली गईं और उसके बाद फिर कभी होश में नहीं आईं. दो साल बाद घरवालों ने जिंगजिंग का बर्थडे मनाया और फिर उनके सपने को पूरा करने के लिए लू ने अस्‍पताल में ही उनसे शादी कर ली.

किसी जरूरतमंद के लिए अब उनके अंग डोनेट कर दिए जाएंगे. लू कहते हैं, 'मुझे इस बात की खुशी है कि वो दूसरों को जिंदा रहने में मदद करेंगी और किसी दूसरे शरीर में किसी ना किसी रूप में जिंदा रहेंगी, लेकिन मेरे लिए तो वह हमेशा मेरे दिल में रहेंगी. मुझे हमेशा उनकी याद आएगी. कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो कैसे हमेशा मेरे दिल में रहेंगी.'



पुराने दिनों को याद करते हुए लू ने कहा, 'हम बेहद खास ढंग से शादी करना चाहते थे इसलिए हम पैसे जमा करने के लिए ओवरटाइम कर रहे थे. वह बीमार थीं, लेकिन उन्‍होंने काम करना बंद नहीं किया. फिर एक दिन मुझे फोन आया कि वो कम्‍प्‍यूटर के सामने बेहोश हो गईं हैं. इसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया. मुझे बताया गया कि उन्‍होंने रास्‍ते में ही सांस लेना बंद कर दिया था.'

उन्‍होंने कहा, 'मुझे अस्‍पताल में बताया कि वह जिंदा हैं, लेकिन बाद में यह साफ हो गया कि हमेशा के लिए उनका ब्रेन डैमेज हो गया है. हम उनके लिए कुछ नहीं कर पाए.'

जिंगजिंग के पिता के मुताबिक, 'वह बहुत अच्‍छी और जोशीली लड़की थी. मुझे विश्‍वास नहीं हो पा रहा है कि वो हमें छोड़कर जा चुकी है, लेकिन वो हमेशा कहती थी वह अपने अंग दान करने के लिए तैयार है और इस तरह वो आगे भी जिंदा रहेगी. वह हमारी बच्‍ची थी और हम उसके आखिरी पलों में एक साथ कुछ खास करना चाहते थे.'




 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें