शनिवार, 28 सितंबर 2013

गुजरात के बाद अब बारिश से रेगिस्तान बेहाल

गुजरात के बाद अब बारिश से रेगिस्तान बेहाल 

बाड़मेर गुजरात में बारिश के कहर के बाद अब राजस्थान के रेगिस्तान में बारिश ने अपना कहर बरपा रही है आलम यह है कि रेगिस्तान में बाड़मेर जिले के शहर से लेकर गाव तक पिछले करीब 36 घंटे से लगातार बारिश का दोर जारी हैलगातार हो रही बारिश ने आम लोगो के साथ ही मवेशियों का भी जीना बेहाल कर दिया है अब रेगिस्तान के लोग इंद्रदेव से यह दुआ कर रहे है कि आखिर आफत की बारिश कब बंद होगी
बाड़मेर शहर में पिछले 36 घंटो से हो रही लगतार बारिश ने कई परिवारों के लिए आफत खड़ी कर दी है शुक्रवार को सुबह से इंद्र देवता बाड़मेर जोरदार महरबान है और जमकर बरस रहे है जिसके चलते शहर की सडको पर और कई निचले इलाको में पानी भर रहा है लगातार हो रही बारिश के चलते शहर में कच्ची बस्ती में रहने लोगो के अब यह भय सटाने लगा है कि कई उनके कच्चे मकान ढह न जाए बाड़मेर शहर में रहने वाले रतन के अनुसार बारिश का कहर इस कददर है कि कल पूरी रात हम सो नहीं पाए क्योकि हमें इस बात डर है कि लगतार हो रही बारिश से मकान के अंदर उपर से पानी टपक रहा है कई मकान ढह न जाए अब हम तो दुआ कर रहे है कि बारिश के दोर अब थम जाए बच्चे को स्कूल नहीं भेज पा रहे है क्योकि सडको पर पानी जमा है न तो घर से निकल सकते है और न ही घर में बात सकते है यह आलम है हमारा


ऐसा नहीं है कि बारिश का कहर सिर्फ शहर में ही है गाव की लोगो की माने तो गाव में हो रही लगतार बारिश से कच्चे मकान ढह गए है मवेशियों मरने लगे है खाना भी नहीं बना सकते है क्योकि लकडिया सब गीली हो गई है अभी तक भी बारिश लगातार जारी है आम तोर इस समय इस तरीके की बारिश नहीं होती है यह बारिश फसलो के लिए भी नुक्सान दायक है अब यह दोर कब थमेगा इस बात का हम इन्जार कर रहे है
जिला कलेक्टर बगलों भी बारिश के कहर से बच नहीं पाया देखते ही देखते बंगलो पूरा तालाब बन गयाबंगलो सिटी के बीचो बीच स्थित है आज सुबह से ही नगर परिषद् के दर्जनों कर्मचारी पानी निकालने लगे है लेकिन पानी इतना है कि करीब पाच घटे बीत जाने के बाद भी पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है अब नगर परिषद ने बंगलो से पानी निकालने के लिए मशीने लगाई गई है पानी भरने से बाड़मेर के जिला कलेक्टर बंगलो के आवास पर आने जाने में कलेक्टर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है प्रशाशन ने पुरे जिले में अधिकारियो के साथ ग्राम सेवक और पटवारियों को भी अपने इलाके में अलर्ट रहने के निर्देश जारी किये है मोसम विभाग ने अगले 24 घंटो में बाड़मेर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें