साजियाली गांव में रिफाइनरी के शिलान्यास से सोनिया करेंगी चुनावी समर का आगाज
पश्चिमी राजस्थान के पैसे से होगा प्रदेश का विकास : गहलोत
:2.5 लाख लोगों के लिए बनाया डोम व मैदान
:मुख्यमंत्री, सीपी जोशी, कामत और चंद्रभान ने किया दौरा
:पचपदरा के विरोधी कर्नल सोनाराम भी सभा की तैयारियों में जुटे
:शिलान्यास स्थल सुरक्षा घेरे में, एसपीजी की एक टीम पहुंची
सोनिया गांधी 22 सितंबर को सुबह 11 से 1 बजे के बीच शिलान्यास करेंगी
जोधपुर पचपदरा में रिफाइनरी के शिलान्यास के साथ ही यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी कांग्रेस के चुनावी समर की भी शुरुआत करने जा रही हैं।
सोनिया गांधी 22 सितंबर को सुबह साजियाली गांव में रिफाइनरी का शिलान्यास करेंगी। इस सभा को यादगार बनाने के लिए करीब ढाई लाख लोगों के लिए पंडाल व मैदान तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस महासचिव व प्रदेश प्रभारी गुरुदास कामत, केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभान आदि ने गुरुवार को शिलान्यास स्थल पर हो रही तैयारियों को जायजा लिया। पचपदरा में रिफाइनरी का विरोध करने वाले बायतु विधायक कर्नल सोनाराम भी मौजूद थे। वे भी सोनिया गांधी की सभा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री व चंद्रभान ने पार्टी के सांसदों व विधायकों को निर्देश दिए हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को सभा में लाएंगे। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर जिम्मेदारियां सौंपी गई है, जिसकी कमान सांसद हरीश चधरी के हाथों में है। स्थानीय पुलिस ने शिलान्यास स्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया और एसपीजी की एक टीम भी वहां पहुंच चुकी है, जो सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर रही है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, महासचिव कामत, केंद्रीय मंत्री जोशी, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान, बाड़मेर सांसद हरीश चौधरी, पाली सांसद बद्रीराम जाखड़ और बाड़मेर-जैसलमेर के विधायक तथा जिला प्रमुख ने गुरुवार को शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, एसपी और एचपीसीएल के अधिकारियों से बात की तथा जरूरी निर्देश दिए। फिर ओसवाल सभा भवन में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से राजस्थान बना तब से आरोप लगते रहे कि पूरब का पैसा पश्चिमी राजस्थान में अधिक लगता है, पर अब इस क्षेत्र के पैसे से ही पूरे प्रदेश का विकास होगा।
गांव-गांव से बसें लाने के निर्देश
इस सभा को यादगार व चुनावी सभा का रूप देने के लिए प्रदेश नेतृत्व ने गांव-गांव से बसें लाने के निर्देश दिए हैं। सांसद, जिला प्रमुख, विधायक और संगठन के ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी लोगों को सभा तक लाने की तैयारियों में जुट गए हैं। सांसद हरीश चौधरी ने बताया कि सभी को जिम्मेदारी दे दी है कि वे बसें लेकर आएंगे। वैसे भी बाड़मेर के लोगों में रिफाइनरी को लेकर जबर्दस्त उत्साह है।
डोम व मंच तैयार, बेरिकेडिंग जारी
सोनिया गांधी की सभा के लिए साजियाली शिलान्यास स्थल पर विशाल डोम बनाया गया है और उसे विस्तार दिया जा रहा है। मंच भी तैयार हो रहा है। करीब ढाई लोगों की क्षमता जितना मैदान समतल किया है, अब वहां बेरिकेडिंग का काम चल रहा है।
२१ से मुस्तैद हो जाएंगी सुरक्षा कंपनियां
पचपदरा से दस किमी दूर बागूंडी रोड पर साजियाली शिलान्यास स्थल को पुलिस ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। बाड़मेर एसपी सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि पुलिस मुस्तैद है और बाहर से आने वाली कंपनियां भी 21 सितंबर तक मुस्तैद हो जाएंगी। एसपीजी की एक टीम ने यहां पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की है। बीडीएस व मेटल डिटेक्टर की टीमों ने भी अपना काम शुरू कर दिया है।
सीएम से मिलकर कर्नल जुटे तैयारियों में
पचपदरा में रिफाइनरी का विरोध करने वाले विधायक कर्नल सोनाराम की गुरुवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई। हेलिकॉप्टर से मुख्यमंत्री के साथ आए कामत और चंद्रभान का उन्होंने स्वागत किया। लीलाला से रिफाइनरी शिफ्ट होने का मलाल हालांकि अब भी कर्नल को है, मगर सोनिया गांधी की सभा होने के कारण वे भी तैयारियों में जुटे हुए हैं। कर्नल ने बताया कि सोनिया गांधी की सभा में जुटना तो है ही, मुख्यमंत्री से मिला था, मगर कामत मेरे दोस्त हैं इसलिए वे उनकी अगवानी करने गए थे।
गांव-गांव से बसें लाने के निर्देश
इस सभा को यादगार व चुनावी सभा का रूप देने के लिए प्रदेश नेतृत्व ने गांव-गांव से बसें लाने के निर्देश दिए हैं। सांसद, जिला प्रमुख, विधायक और संगठन के ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी लोगों को सभा तक लाने की तैयारियों में जुट गए हैं। सांसद हरीश चौधरी ने बताया कि सभी को जिम्मेदारी दे दी है कि वे बसें लेकर आएंगे। वैसे भी बाड़मेर के लोगों में रिफाइनरी को लेकर जबर्दस्त उत्साह है।
डोम व मंच तैयार, बेरिकेडिंग जारी
सोनिया गांधी की सभा के लिए साजियाली शिलान्यास स्थल पर विशाल डोम बनाया गया है और उसे विस्तार दिया जा रहा है। मंच भी तैयार हो रहा है। करीब ढाई लोगों की क्षमता जितना मैदान समतल किया है, अब वहां बेरिकेडिंग का काम चल रहा है।
२१ से मुस्तैद हो जाएंगी सुरक्षा कंपनियां
पचपदरा से दस किमी दूर बागूंडी रोड पर साजियाली शिलान्यास स्थल को पुलिस ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। बाड़मेर एसपी सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि पुलिस मुस्तैद है और बाहर से आने वाली कंपनियां भी 21 सितंबर तक मुस्तैद हो जाएंगी। एसपीजी की एक टीम ने यहां पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की है। बीडीएस व मेटल डिटेक्टर की टीमों ने भी अपना काम शुरू कर दिया है।
सीएम से मिलकर कर्नल जुटे तैयारियों में
पचपदरा में रिफाइनरी का विरोध करने वाले विधायक कर्नल सोनाराम की गुरुवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई। हेलिकॉप्टर से मुख्यमंत्री के साथ आए कामत और चंद्रभान का उन्होंने स्वागत किया। लीलाला से रिफाइनरी शिफ्ट होने का मलाल हालांकि अब भी कर्नल को है, मगर सोनिया गांधी की सभा होने के कारण वे भी तैयारियों में जुटे हुए हैं। कर्नल ने बताया कि सोनिया गांधी की सभा में जुटना तो है ही, मुख्यमंत्री से मिला था, मगर कामत मेरे दोस्त हैं इसलिए वे उनकी अगवानी करने गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें