गुरुवार, 8 अगस्त 2013

कन्या छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमनित्रत



कन्या छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमनित्रत
बाड़मेर, 8 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं सामान्य वर्ग (बी.पी.एल.) हेतु महाविधालय स्तरीय कन्या छात्रावास बाडमेर में स्वीकृत हुआ है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं जिन्होने 12 वीं कक्षा उतीर्ण कर ली है तथा कालेज एवं उच्च तकनिकी शिक्षा हेतु प्रवेश लिया है, उनसे बाडमेर शहर में महाविधालय स्तरीय कन्या छात्रावास में प्रवेश हेतु आवदेन पत्र आमनित्रत किए गए है। उन्होने बताया कि कालेज स्तरीय एवं उच्च तकनिकी शिक्षा के लिए छात्रावास में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक छात्राएं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से आवेदन पत्र प्राप्त कर 16 अगस्त, 2013 तक जमा करवा सकती है।

-0-

जिला स्तरीय आहरण एवं वितरण

अधिकारियों की बैठक 12 को


बाडमेर, 8 अगस्त। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले के समस्त राज्य कर्मचारियों के डेटाबेस आन लार्इन अपडेट किए जाने है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर राज्य कर्मचारियों के डेटाबेस अपलोड करने के संबंध में जिला स्तरीय आहरण एवं वितरण अधिकारियों की बैठक 12 अगस्त को प्रात: 11.30 बजे जिला कार्यालय के कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी। उन्होने जिला स्तरीय आहरण एवं वितरण अधिकारियों को उनके अधीनस्थ समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से संबंधित सूचना की प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए है।

-0-

बैठक 13 को
बाडमेर, 8 अगस्त। बाडमेर में 17 से 25 अगस्त तक आयोजित होने वाली आर्मी भर्ती रैली के दौरान कानून व्यवस्था एवं अपेक्षित व्यवस्थाएं सुनिशिचत की जाने के संबंध में जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 13 अगस्त को प्रात: 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में किया जाएगा।

संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें