बुधवार, 28 अगस्त 2013

न्यू यॉर्क पुलिस ने मस्जिदों को 'आतंकी संगठन' घोषित किया



न्यू यॉर्क।। न्यू यॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने गुपचुप तरीके से सिटी की सभी मस्जिदों को आतंकवादी संगठन करार दिया है। इसके साथ ही पुलिस को मस्जिदों में होने वाले संबोधनों को रेकॉर्ड करने और नमाज पढ़ने वाले लोगों की जासूसी करने की छूट मिल जाएगी। 
mosque
अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 को हुए आतंकवादी हमले के बाद से न्यू यॉर्क पुलिस ने आंतकवाद को लेकर करीब 11 मस्जिदों में जांच की है। न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक न्यू यॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने इस जांच को 'टेररिज़म इंटरप्राइजेज इन्वेस्टिगेशन' नाम दिया गया है।

किसी मस्जिद को आतंकी संगठन करार देने का मतलब है कि इसमें नमाज पढ़ने वाले किसी भी शख्स की जांच की जा सकती है और उस पर निगरानी रखी जा सकती है। न्यू यॉर्क पुलिस ने इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। गोपनीय ढंग से मस्जिदों को आतंकी संगठन करार देने से अब पुलिस को यह अधिकार मिल जाएगा कि वह मस्जिद में होने वाली तकरीरों को भी रेकॉर्ड कर सके। यह काम सबूतों के अभाव में भी किया जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें