नई दिल्ली। टाटा डोकोमो ने अपनी इंटरनेट सेवा की ग्राहकों के बीच पहुंच बढ़ाने के मकसद से शुक्रवार को 100 एमबीपीएस स्पीड वाला एक सालाना प्लान लांच किया जिसकी शुरूआत 1099 रूपए प्रति माह से होगी और इसे लेने पर 5000 से 40 हजार रूपए का एक टैबलेट मुफ्त मिलेगा।
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि जो भी उपभोक्ता एक साल के लिए हमारा 100 एमबीपीएस प्लान लेगा उसे 40 हजार रूपए का टैबलेट मुफ्त दिया जाएगा 100 एमबीपीएस प्लान का मासिक शुल्क 6666 रूपए होगा। जो उपभोक्ता सालाना 1099 रूपए या उससे अधिक का प्लान लेते हैं उन्हें 5000 रूपए का टैबलेट मुफ्त दिया जायेगा। बयान में बताया गया कि यह आफर केवल 30 सितम्बर 2013 तक ही जारी रहेगा।
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि जो भी उपभोक्ता एक साल के लिए हमारा 100 एमबीपीएस प्लान लेगा उसे 40 हजार रूपए का टैबलेट मुफ्त दिया जाएगा 100 एमबीपीएस प्लान का मासिक शुल्क 6666 रूपए होगा। जो उपभोक्ता सालाना 1099 रूपए या उससे अधिक का प्लान लेते हैं उन्हें 5000 रूपए का टैबलेट मुफ्त दिया जायेगा। बयान में बताया गया कि यह आफर केवल 30 सितम्बर 2013 तक ही जारी रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें