सोमवार, 19 अगस्त 2013

पश्चिमी सीमा के सामने सीमापार पाक रेंजरो की हलचल बढी



पश्चिमी सीमा के सामने सीमापार पाक रेंजरो की हलचल बढी


बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच हल ही बढे तनाव के बाद पाकिस्तान की और पंद्रह अगस्त के बाद सरहद पर हलचल काफी बढ़ गयी हें। बाड़मेर जिले के मुनाबाव के गाजी चौकी ,मिये का तला ,बी के डी ,नवातला ,मिठादाऊ चंदे का पार गाँवों के सामने स्थित पाकिस्तानी सरहद पर पाक रेंजरो की आवाजाही एकाएक बढ़ जाने से सीमा सुरक्षा बल सतर्क हो गया हें। बल ने अपनी नफरी बढ़ा दी। पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के हेलारियो पीर ,दिपलो ,उमरकोट , टंडो ,सांगड़ ,झोल ,पेरूमल ,नौकट ,कोट गुलाम मोहम्मद ,रावतसर ,छापर ,घरिनाघरो ,मीठाडियो चारण ,खींपरो सहित सरहदी गाँवो में पाकिस्तानी रेंजरो की वर्दी में पाक सेना के जवानों की उपस्थिति शुरू हो गयी हें। वही चार पहिया वाहन भी पाकिस्तान के धोरो में दोदने लह्गे हें ,सूत्रानुसार भारत-पाक की ताजा तनातनी भले ही ‘डील’ के बाद कुछ वक्‍त के लिए ठंडी पड़ गई हो, लेकिन पाकिस्‍तान भारत के लिए नई मुसीबत पैदा कर सकता है। पाकिस्तान में कट्टरपंथियों के दबाव मद्देनजर राजस्‍थान से सटी सीमा पार पाकिस्तान की चौकियों में रेंजर्स की संख्या में इजाफा हुआ है। पहले जहां चार से पांच ही जवान थे, अब वहां दर्जन भर से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। नफरी बढ़ाने तथा कड़ी चौकसी के लिए गत सप्ताह ही रेंजर्स की छुट्टियां रद्द कर दी गई थीं।पश्चिमी राजस्थान व गुजरात के कच्छ से लगती पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) विशेष सतर्कता बारात रही हें । गुजरात सीमांत भी कच्छ के दलदली इलाकों से लेकर बाड़मेर तक सीमा पर विशेष चौकसी बरतेगी। पाकिस्तान सेना ने अपने पुराने ठिकानो को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया हें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें