शुक्रवार, 16 अगस्त 2013

सेक्सी लुक के कारण नहीं बन पाई नेता

सेक्सी लुक  के कारण नहीं बन पाई  नेता 


तेहरान। ईरान में एक महिला को इसलिए पार्षद नहीं बनने दिया गया क्योंकि वह बहुत खूबसूरत है। उसे यह कहकर अयोग्य करार दिया गया कि हमें कैट वॉक करने वाली मॉडल की जरूरत नहीं है।
ईरान में 27 साल की महिला के साथ अन्याय


हाल ही में काजविन सिटी कौंसिल के लिए चुनाव हुए थे। इसके लिए कुल 163 उम्मीदवार खड़े हुए थे। चुनाव के बाद आए नतीजों में नीना सियाकली मोरादी 14 वें स्थान पर रही थी। मोरादी को कुल दस हजार वोट मिले थे। पहले 13 उम्मीदवारों पार्षद बन गए। जो उम्मीदवार 14 वें स्थान पर रहा उसे फर्स्ट रिजर्व के रूप में लिस्टेड किया गया।



जब मेयर ने सीट छोड़ दी तो आर्किटेक्ट से ग्रेजुएट मोरादी का उस सीट पर दावा बनता था लेकिन उन्हें इस पोस्ट के लिए यह कहकर अयोग्य करार दे दिया गया कि वह बहुत खूबसूरत है। हालांकि आधिकारिक कारण यह बताया गया है कि चुनाव प्रचार के दौरान मोरादी ने जो पोस्टर लगाए थे उसमें उसका चेहरा ढका हुआ नहीं था। हालांकि मोरादी ने बुर्का पहना हुआ था। कंजरवेटिव विरोधियों ने इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद मोरादी को अयोग्य ठहराया गया।



एक वरिष्ठ काजविन अधिकारी ने कहा कि हमें कौंसिल में कैट वॉक करने वाली मॉडल की जरूरत नहीं है। मोरादी की उम्मीदवारी का विरोध करने वालों का कहना है कि खूबसूरती और युवाओं के कारण वह चुनाव जीती है। रिव्यू बोर्ड ने उसके इलेक्शन पोस्टरों और अन्य सामग्री का विरोध किया था। मोरादी खुद को अयोग्य करार दिए जाने के फैसले को चुनौती दे सकती है।



मोरादी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दस हजार लोगों ने मुझे वोट दिया है। उन्होंने इस आधार पर वोट किया था कि मैं सिटी कौंसिल की फर्स्ट अल्टरनेटिव मेंबर बनूंगी। यह चुनौती ईरान के नए राष्ट्रपति के लिए टेस्ट है जिन्होंने महिला अधिकारों के पक्ष में आवाज बुलंद की है। उन्होंने अपनी कैबिनेट में महिला को कानूनी मामलों के लिए बतौर उप राष्ट्रपति नामांकित किया है। महिलाएं काम तो करती है लेकिन उन्हें समान अधिकार हासिल नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें