जयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस पर गुरूवार को एसएमएस स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में झंडारोहण किया। उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अपनी सरकार के 5 साल के विकास कार्यो को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश की कठिन भौगोलिक, राजनैतिक एवं सामाजिक हालातों के बीच प्रदेश के लोगों के सपने पूरे करने के लिए हमारी सरकार ने संकल्पबद्ध होकर काम किया।
समारोह में ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन गहलोत ने हमने एक विकसित और नया राजस्थान बनाने के सार्थक प्रयास किए हैं। आज देश और दुनिया में आ रहे परिवर्तन एवं नई सोच के साथ विकास की दिशा तय हो रही है। इसमें समग्र विकास का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए समावेशी विकास युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, प्राकृतिक संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल और आमजन को पूरी जिम्मेदारी के साथ लोक सेवाएं उपलव्ध कराना शामिल हैं।
इस अवसर पर सभी ज्ञात अज्ञात स्वाधीनता सेनानियों और अमरशहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए गहलोत ने कहा कि केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार द्वारा शुरू की गई दुनिया की सबसे बडी ग्रामीण रोजगार योजना के तहत गांव गांव में रोजगार मुहैया कराया गया। इससे देश में पिछले 10 वर्षो में गरीबी में तेजी से कमी आयी है एवं लोगों में खर्च करने की क्षमता बढी है।
वहीं राज्यपाल मार्गेट आल्वा ने राज भवन में झण्डारोहण किया। राज्यपाल ने सम्मान गारद का निरीक्षण किया और सलामी ली। इस अवसर पर राज्यपाल आल्वा ने राज भवन परिसर स्थित राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों और राजभवन के अघिकारी व कर्मचारियों को मिठाई वितरीत की। इस मौके पर राज्यपाल आल्वा के पति निरंजन आल्वा भी मौजूद थे।
उधर, मुख्य सचिव श्री सी.के. मैथ्यू ने मुख्य सचिव निवास पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद आर.ए.सी. गारद की सलामी ली और उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देकर मिठाई बांटी।
महंगी आजादी को रखें बरकरार
विधानसभा प्रांगण में ध्वजारोहण करने के बाद राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व मनाने का कोई औचित्य होना चाहिए। वह केवल मात्र औपचारिकता न बने इसके लिए यह जरूरी है कि हम इस बात का संकल्प लें कि जिस महंगी आजादी को हमने लाखों बलिदान देकर पाया है उसको मजबूती के साथ बरकरार रखें तभी राष्ट्रीय पर्व मनाने की सार्थकता होगी। उन्होंने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हमारे देश के सामने अनेक चुनौतियां खडी हैं। हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हों कि संविधान पर हमला करने वाली शक्तियों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें