बाड़मेर केयर्न के खोदे गढ़ों में डूबकर एक युवती सहित तीन की मौत ,
गुस्साए ग्रामीणों ने एन एच पंद्रह किया जाम
बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के भाडखा गाँव में केयर्न एनेर्जी की भाग्यम आयल फिल्ड क्षेत्र में खोदे गए गढ़ों में बरसती पानी के भराव के चलते शनिवार शाम एक युवती सहित तीन जनों की डूबने से मौत हो गयी। तीन जनों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाई वे पंद्रह बाड़मेर भादाखा गाँव के समीप जाम कर दी। करीब चार घंटे से जाम अभी तक जरी हें जिसके कारन इस मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें खादी हो गयी। भादाखा गाँव के समीप केयर्न एनेर्जी की भाग्यम आयल फिल्ड क्षेत्र में पूर्व में गढ़े खोदे गए थे जिसमे पिछले दिनों आई बारिश के कारन यह गाढे पानी से भर गयुए थे। शाम चार बजे स्वरुप खान उम्र चौदह साल राह चलते अनजाने से इस गढ़े में गिर गया जिसे बचने के चक्कर में युवती अमीना उम्र सत्रह साल और अरबाज उम्र सुलह साल भी डूब गए। गाँव में केयर्न की लापरवाही के चलते तीन मौतों से पूरा गाँव सदमे में आ गया। ग्रामीण सड़को पर निकल आये ,नेशनल हाई वे पन्द्र को भादाखा के पास जाम कर दिया। करीब चार घंटे से जाम चल रहा हें। जाम के साथ लोग हुड़दंग भी मच रहे हें। ओउलिस को सूचना मिलाने पर सदर पुलिस माय जाब्ते मौके पर पहुंची। आन्दोलन पर उतारू ग्रामीणों से बातचीत के प्रयास किये जा रहे हें ,जाम के कारन वहां चालको ने अपने रूट निम्बला गाँव के पास से बदल दिए।
गुस्साए ग्रामीणों ने एन एच पंद्रह किया जाम
बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के भाडखा गाँव में केयर्न एनेर्जी की भाग्यम आयल फिल्ड क्षेत्र में खोदे गए गढ़ों में बरसती पानी के भराव के चलते शनिवार शाम एक युवती सहित तीन जनों की डूबने से मौत हो गयी। तीन जनों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाई वे पंद्रह बाड़मेर भादाखा गाँव के समीप जाम कर दी। करीब चार घंटे से जाम अभी तक जरी हें जिसके कारन इस मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें खादी हो गयी। भादाखा गाँव के समीप केयर्न एनेर्जी की भाग्यम आयल फिल्ड क्षेत्र में पूर्व में गढ़े खोदे गए थे जिसमे पिछले दिनों आई बारिश के कारन यह गाढे पानी से भर गयुए थे। शाम चार बजे स्वरुप खान उम्र चौदह साल राह चलते अनजाने से इस गढ़े में गिर गया जिसे बचने के चक्कर में युवती अमीना उम्र सत्रह साल और अरबाज उम्र सुलह साल भी डूब गए। गाँव में केयर्न की लापरवाही के चलते तीन मौतों से पूरा गाँव सदमे में आ गया। ग्रामीण सड़को पर निकल आये ,नेशनल हाई वे पन्द्र को भादाखा के पास जाम कर दिया। करीब चार घंटे से जाम चल रहा हें। जाम के साथ लोग हुड़दंग भी मच रहे हें। ओउलिस को सूचना मिलाने पर सदर पुलिस माय जाब्ते मौके पर पहुंची। आन्दोलन पर उतारू ग्रामीणों से बातचीत के प्रयास किये जा रहे हें ,जाम के कारन वहां चालको ने अपने रूट निम्बला गाँव के पास से बदल दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें