गुरुवार, 15 अगस्त 2013

दाऊद के सहयोगी इकबाल मिर्ची की लंदन में मौत



लंदन। अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के निकट सहयोगी इकबाल मेनन उर्फ इकबाल मिर्ची का गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मिर्ची 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों और ड्रग्स की तस्करी समेत कई आपराधिक मामलों में भारत में वांछित था। इन धमाकों में 270 लोग मारे गए थे।
 
iqbal mirchi
63 वर्षीय मिर्ची को दाऊद का दाहिना हाथ माना जाता था। वह इंडियन प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग को लेकर भी जांच के दायरे में था। वह लंदन के पूर्वोत्तर में स्थित एसेक्स के होर्नचर्च शहर में छह बेडरूम वाले आलीशान घर में रहा रहा था। 1994 में सीबीआइ के आग्रह पर उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया था। वह दुनिया के शीर्ष 50 ड्रग माफियों में शामिल था। भारत सरकार ने 1994 में मिर्ची को भगोड़ा अपराधी करार दिया था।

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में मिर्ची को दाऊद की डी कंपनी का खास सदस्य बताया गया था। अमेरिका ने भी एक जून, 2004 को मिर्ची को टाप टेन ड्रग माफियाओं में से एक बताया था।

स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने अप्रैल, 1995 में मिर्ची के घर पर छापा मारा था और मुंबई में बम धमाकों को लेकर आतंकवाद और मादक पदार्थो की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि यहां के मजिस्ट्रेट ने उसे प्रत्यर्पित करने के भारत के अनुरोध को खारिज कर दिया था। मिर्ची के खिलाफ स्कार्टलैंड यार्ड की जांच 1991 में पूरी हुई और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने को लेकर उसके खिलाफ कोई सुबूत नहीं मिला। 2001 में उसे ब्रिटेन मेंअनिश्चित समय तक रहने की इजाजत मिल गई। अक्टूबर, 2011 में मेट्रोपालिटन पुलिस ने उसे एसेक्स निवासी 41 वर्षीय नदीम एम कादिर को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में फिर गिरफ्तार किया। सुबूत के अभाव में ब्रिटिश अदालत ने उसके खिलाफ आरोप वापस लिए ले लिए थे। इससे भारत लाकर उसे सजा दिलाने की उम्मीद धुंधली हो गई थी।

मिर्ची ने एक साक्षात्कार में कहा था वह अपने घर [भारत] को बहुत याद करता है और वापस लौटना चाहता है। उसने दावा किया था कि भारत में एक सफल व्यवसायी होने के कारण लगातार सताया जा रहा है।

कौन था मिर्ची

पारिवारिक पृष्ठभूमि

वह मुंबई के कुची मेमन परिवार में पैदा हुआ था। लाल मिर्च पाउडर के पारिवारिक व्यवसाय के चलते इसके नाम के साथ 'मिर्ची' जुड़ा। शुरुआत में नशीली दवाओं की तस्करी से जुड़ा। पिछली सदी के नौवें दशक में इसके बड़े तस्कर होने का मामला तब सामने आया जब इसके द्वारा भेजी गई 80 लाख रुपये से ज्यादा की मैंड्रेक्स टेबलेट की खेप पकड़ी गई।

-1993 के मुंबई बम धमाकों सहित कई जघन्य अपराधों में शामिल इकबाल मिर्ची बम धमाकों के बाद ब्रिटेन भाग गया था।

-शादी : नशीली दवाओं के इस कुख्यात सरगना ने बालीवुड की हसीना हिना कौसर को अपना हमसफर बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें