नई दिल्ली। अभी पांच हफ्ते पहले ही फ्रांस की 28 वर्षीय मारियन बार्टोली ने अपने करियर का पहला और टेनिस जगत का सबसे बड़ा खिताब विंबलडन ग्रैंड स्लैम जीतकर दुनिया को हैरत में डाल दिया था लेकिन आज उन्होंने टेनिस जगत को पूरी तरह सन्न ही छोड़ दिया। बार्टोली ने यूएस ओपन से ठीक पहले वॉर्म अप के तौर पर खेले जाने वाले वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के दूसरे दौर में हार मिलते ही अचानक अपने संन्यास की घोषणा कर दी।
बार्टोली इस मैच में कुछ अपनी चोटों को लेकर संघर्ष करती नजर आ रही थीं और मैच हारने के बाद उन्होंने मीडिया के सामने नम आंखों से मुखातिब होते हुए अचानक टेनिस को अलविदा कहने की घोषणा कर दी और सभी का मुंह खुला का खुला छोड़ दिया। बार्टोली ने कहा, 'यह कभी आसान नहीं होता है, हालांकि इसका कभी भी सही समय नहीं आंका जा सकता लेकिन यह मेरे करियर का आखिरी मैच था। मुझे माफ करना। मेरे संन्यास का वक्त आ चुका है, मुझे लगता है समय आ गया है और मुझे टेनिस छोड़ देना चाहिए।' विश्व में सातवीं वरीयता प्राप्त बार्टोली इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में रोमानिया की सिमोना हालेप से 6-3, 4-6, 1-6 से हार गईं जिसके तुरंत बाद उन्होंने यह चौंकाने वाला फैसला ले डाला।
बार्टोली विंबलडन में अपनी खिताबी जीत के दौरान भी शरीर पर तमाम चोटों से संघर्ष करते हुए वहां तक पहुंची थीं और उन्होंने अपने संन्यास का कारण भी इसी को बताया, उनका मानना है कि उनका शरीर अब और खेलने की हालत में नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें