उप महानिरीक्षक ने ध्वजारोहण कर दी स्वतंत्रता की बधार्इ
सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय में हुआ कर्इ कार्यक्रमाें का आयोजन
बाड़मेर। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय में गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस पर उप महानिरीक्षक बी.के.मेहता ने ध्वजारोहण किया। उन्हाेंने जवानाें को स्वतंत्रता दिवस की बधार्इ देते हुए सदैव सतर्क रहने को कहा।
इस दौरान उप महानिरीक्षक मेहता ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लंबे समय के बाद आजादी मिली थी। उन्हाेंने मार्इ अर्थ मार्इ डयूटी कार्यक्रम के तहत जवानाें को पौधारोपण करने एवं लगे हुए पौधाें की सुरक्षा करने की शपथ दिलार्इ। उन्हाेंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल वृहद स्तर पर पौधारोपण के लिए अभियान चला रहा है। उन्हाेंने जवानाें से सरहद की हिफाजत के साथ पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी निभाने का आहवान किया। ध्वजारोहण के उपरांत उप महानिरीक्षक मेहता ने क्षेत्रीय मुख्यालय एवं 171 वी वाहिनी के अस्पताल का भ्रमण कर उपचाराधीन सीमा सुरक्षा बल के कार्मिको को फल एवंं मिठार्इ का वितरण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय मुुख्यालय बाड़मेर में बड़े खाने का भी आयोजन किया गया। इसमें सीमा सुरक्षा बल के अधिकारीगण,अधीनस्थ अधिकारीगण एवं अन्य कर्मचारी शामिल हुए। उन्हाेंने इस दौरान एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधार्इ दी। इसी तरह स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष में बालीबाल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर और जिला प्रशासनजिला बालीबाल संघ बाड़मेर की टीमो के मध्य गुरूवार शाम 5 बजे स्थानीय डाक बंगले के प्रागण, बाड़मेर में खेला गया। जिसमें सीमा सुरक्षा बल की टीम विजयी रही।
जीवन भर करेंगे पर्यावरण संरक्षण के कार्य: मार्इ अर्थ मार्इ डयूटी अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल के जवानाें ने शपथ ली कि मनुष्य जीवन को सुरक्षित रखने के लिए वे जीवन भर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करते रहेंगे। सीमा सुरक्षा बल की ओर से पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए मार्इ अर्थ मार्इ डयूटी अभियान चलाया जा रहा है।
.....
बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय में हुआ पौधारोपण
-सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय में जवानाें ने मार्इ अर्थ मार्इ डयूटी अभियान के तहत किया पौधारोपण।
बाड़मेर। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर में शुक्रवार को मार्इ अर्थ मार्इ डयूटी अभियान के तहत उप महानिरीक्षक बी.के.मेहता की अगुवार्इ में पौधारोपण किया गया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानाें ने सेक्टर मुख्यालय में सैकड़ों पौधे लगाए।
बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय में शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल एवं लायंस क्लब मालाणी के सहयोग से पौधारोपण किया गया। इस दौरान उप महानिरीक्षक बी.के.मेहता, सेक्टर मुख्यालय कमाडेंट रोहिताश कुमार, आफिसिंग कमाडिंग 171 वाहिनी मनोज कुमार यादव, द्वितीय कमान अधिकारी एम.के.परमार, डा.जी.एस.नाग, डिप्टी कमाडेंट राजेशसिंह, हंसाराम, डिप्टी कमाडेंट रामकुमार डागर समेत कर्इ अधिकारियाें एवं जवानाें ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर लायंस क्लब मालाणी के एडवोकेट किरण मंगल, अशोक कुमार पनपालिया समेत कर्इ लोग उपसिथत थे। इस दौरान उप महानिरीक्षक बी.के.मेहता ने जवानाें की पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए कहा कि रोपे गए पौधाें की सार संभाल की जिम्मेदारी उनकी है। वे नियमित रूप से इन पौधाें की देखभाल के साथ सीमा चौकियाें एवं दूसरे स्थानाें पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं मार्इ अर्थ मार्इ डयूटी अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें