शुक्रवार, 2 अगस्त 2013

आरटेट 2011 के द्वितीय स्तर का रिजल्ट संशोधित

आरटेट 2011 के द्वितीय स्तर का रिजल्ट संशोधित 

अजमेर  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोर्ट के आदेश पर राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) 2011 के द्वितीय लेवल का गुरुवार को संशोधित परिणाम जारी किया। प्रथम स्तर का परिणाम नहीं बदला गया है। हालांकि दोनों ही स्तरों के पात्रता प्रमाण पत्र फिर से जारी होंगे।

बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा के मुताबिक आरटेट-11 का परिणाम 28 अगस्त 2011 को घोषित किया गया था। कोर्ट के आदेश पर बोर्ड ने उत्तर कुंजी का परीक्षण विशेषज्ञ समिति से कराया गया। समिति के अनुसार प्रथम स्तर की उत्तर कुंजी में कोई परिवर्तन नहीं पाया गया, लेकिन द्वितीय स्तर की आंसर-की में आंशिक संशोधन पाया गया। उसके बाद यह संशोधित परिणाम जारी किया गया।

परिणाम में 1 लाख 27 हजार 8 पुरुष तथा 1 लाख 13 हजार 992 महिला अभ्यर्थी पात्र घोषित की गई हैं। बोर्ड सचिव के अनुसार परिणाम में १८००-१९०० अभ्यर्थी बाहर हुए हैं। जबकि १९ हजार नए अभ्यर्थी शामिल हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें