चीनी नागरिक से पूछताछ शरू
बाड़मेरभारत पाकिस्तान पश्चिमी सरहद पर बाड़मेर जिले के मुनाबाव में
सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने एक चीनी नागरिक को पाकिस्तान जाने की फ़िराकमें गिरफ्तार किया ,प्रारंभिक पूछताछ के बाद में सीमा सुरक्षा बल ने उसे
गडरा पुलिस को सुपुर्द किया ,आज विभिन सुरक्षा और खुफिया एजेंसिया
उन्ससे संयुक्त पूछताछ करेगी आम तोर पर पाक जाने की फिराक में बगलादेशी
नागरिक और पाकिस्तानी नागरिक पकडे जाते है लेकिन राजस्थान बॉर्डर पर सीमा
इतना नजदीक पहली बार चीनी नागरिक पकडे जाने से सुरक्षा ,BSF खुफिया .CID
और पुलिस के हाथ पैर फुल गए है
राजस्थान के बाड़मेर जिले मुनाबाव अंतर्राष्ट्रीय रेलवे
स्टेशन के पास पाक जाने की फिराक में घूम रहे चीनी नागरिक को बीएसएफ ने
गिरफ्तार किया। पाक सीमा से महज दो किलोमीटर पहले ही बीएसएफ के जवानो ने
इस पकड लिया जिसे बाद बीएसएफ के अधिकारियो ने कई घंटे तक पूछताछ के बाद
बीएसएफ ने चीन नागरिक को पुलिस को सुपुर्द दिया है मुनाबाव रेलवे स्टेशन
के पास बीएसएफ ने सांईसांई चेन निवासी चीन को पकड़ा। जिससे पूछताछ करने
पर बताया कि वे पाक जाने की फिराक में जैसलमेर के म्याजलार गांव से यहां
पहुंचा है। जिसके पास में पाक की वीजा के दस्तावेज भी पाए गए। बाड़मेर
एसपी राहुल कुमार के अनुसार चीन नागरिक मुनाबाव बॉर्डर पर बीएसएफ ने
पकड़ा था उसके पुलिस को सोपा है चीन नागरिक के पास कैमरा मोबाइल साईकल
सहित कई देशो का वीजा ,पासपोर्ट बरामद हुए है अब हम इस मामले को बड़ी
गंभीरता से ले रहे है क्योकि कोई भी विदेशी नागरिक इस बॉर्डर पर बिना
परमिशन के नहीं जा सकता है अब सुरक्षा ,BSF खुफिया .CID और पुलिस पूछताछ
कर रही है
.जब इस चीनी नागरिक से मीडिया ने बातचीत करने की कोशिश की
तो इस चीनी नागरिक कहना है कि में आपसे कोई बातचीत नहीं करुगा
चीनी नागरिक जैसलमेर से सायकिल पर रविवार को शाम को
मुनाबाव पहुंचा ,गस्त कर रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने उसे दबोच लिया
तथा बल मुख्यालय ले जा कर तलाशी ली .तलासी के दौरान उसके पास तीन
पासपोर्ट और पाकिस्तान सहित दो देशों के वीजा मिले. चीनी नागरिक गिरफ्तार
के बाद राजस्थान और गुजरात सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ग्रस्त एका एक बढ़ा दी
है चीनी नागरिक का इस तरह बॉर्डर के इन्ते नजदीक पहुचना सुरक्षा की लिहाज
से बड़ा खतरा माना जा रहे है चीनी नागरिक एजंसिया इस से हर तरीके से
पूछताछ कर इसके यहाँ आने के मकसद के बारे में जानने में जुट गई है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें