कानपुर. गेस्ट हाउस में हुए एक सरकारी डॉक्टर सतीश चन्द्र के सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है। पुलिस और जांच एजेंसियों को इस हत्याकांड में एक सांवले रंग की युवती की तलाश है। होटल के कर्मचारी और कूरियर ब्वॉय द्वारा बताए गए संकेतों के आधार पर शक की सुई सांवले रंग की युवती के इर्द-गिर्द घूम रही है।
पुलिस की जांच के मुताबिक, मंजू नाम की एक महिला पांच साल पहले डॉक्टर के प्राइवेट क्लीनिक पर काम करती थी। इसी दौरान दोनों में संबंध बन गए। दोनों शादी करना चाहते थे जिस पर डॉक्टर का पत्नी और साले से झगड़ा भी हुआ। एक साल पहले महिला ने किसी और से शादी कर ली। उसकी तलाश करते हुए बुधवार रात पुलिस उसके घर पहुंची तो वहां ताला लटका मिला। इससे उस पर पुलिस का शक और गहरा गया है। हत्या के बाद हत्यारों द्वारा डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट काट कर उनकी पत्नी के नाम कुरियर कर दिया गया था। कूरियर करने के मामले में भी पुलिस को उसी सांवली युवती की तलाश है। गोविन्द नगर इलाके के सीटीआई चौराहे पर मौजूद एक कूरियर सर्विस के मालिक ने जब पुलिस को इस कूरियर के बारे में बताया तो वह दंग रह गई। कुरियर सर्विस देने वाले रजनीश कुमार सचदेवा के मुताबिक, 21 जुलाई की देर शाम करीब 8 बजे सांवले रंग की एक युवती (23) कूरियर करवाने के लिए दूकान पर आई थी। लिफाफा पहले से ही पैक था।
लिफाफे पर डॉ सतीश चंद्रा के घर का पता और मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। लड़की ने कहा कि कल डॉ साहब के बेटे का जन्मदिन है। इसमें उसके लिए गिफ्ट है। इसे 22 जुलाई को हर हाल में डिलीवर हो जाना चाहिए। अगले दिन सुबह कूरियर को डिलीवरी के लिए निकला गया तो उसमें से बदबू आ रही थी। इसके बाद रजनीश ने लिफाफा खोल कर देखा तो उसके होश उड़ गए। लिफाफे में किसी पुरुष का प्राइवेट पार्ट था। वह घबड़ा कर घर आ गया। इसकी जानकारी सबसे पहले उसने अपनी पत्नी को दी, फिर अपने मोहल्ले के सभासद को। सभासद ने फ़ौरन इसकी जानकारी गोविंदनगर थाने में देने को कहा। गोविंदनगर थाने ने इसकी सूचना तत्काल अकबरपुर थाने को दी। इस पर अकबरपुर पुलिस कूरियर मालिक रजनीश कुमार को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी।
पुलिस की जांच के मुताबिक, मंजू नाम की एक महिला पांच साल पहले डॉक्टर के प्राइवेट क्लीनिक पर काम करती थी। इसी दौरान दोनों में संबंध बन गए। दोनों शादी करना चाहते थे जिस पर डॉक्टर का पत्नी और साले से झगड़ा भी हुआ। एक साल पहले महिला ने किसी और से शादी कर ली। उसकी तलाश करते हुए बुधवार रात पुलिस उसके घर पहुंची तो वहां ताला लटका मिला। इससे उस पर पुलिस का शक और गहरा गया है। हत्या के बाद हत्यारों द्वारा डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट काट कर उनकी पत्नी के नाम कुरियर कर दिया गया था। कूरियर करने के मामले में भी पुलिस को उसी सांवली युवती की तलाश है। गोविन्द नगर इलाके के सीटीआई चौराहे पर मौजूद एक कूरियर सर्विस के मालिक ने जब पुलिस को इस कूरियर के बारे में बताया तो वह दंग रह गई। कुरियर सर्विस देने वाले रजनीश कुमार सचदेवा के मुताबिक, 21 जुलाई की देर शाम करीब 8 बजे सांवले रंग की एक युवती (23) कूरियर करवाने के लिए दूकान पर आई थी। लिफाफा पहले से ही पैक था।
लिफाफे पर डॉ सतीश चंद्रा के घर का पता और मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। लड़की ने कहा कि कल डॉ साहब के बेटे का जन्मदिन है। इसमें उसके लिए गिफ्ट है। इसे 22 जुलाई को हर हाल में डिलीवर हो जाना चाहिए। अगले दिन सुबह कूरियर को डिलीवरी के लिए निकला गया तो उसमें से बदबू आ रही थी। इसके बाद रजनीश ने लिफाफा खोल कर देखा तो उसके होश उड़ गए। लिफाफे में किसी पुरुष का प्राइवेट पार्ट था। वह घबड़ा कर घर आ गया। इसकी जानकारी सबसे पहले उसने अपनी पत्नी को दी, फिर अपने मोहल्ले के सभासद को। सभासद ने फ़ौरन इसकी जानकारी गोविंदनगर थाने में देने को कहा। गोविंदनगर थाने ने इसकी सूचना तत्काल अकबरपुर थाने को दी। इस पर अकबरपुर पुलिस कूरियर मालिक रजनीश कुमार को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें