शुक्रवार, 26 जुलाई 2013

दिग्गी ने की मीनाक्षी पर अमर्यादित टिप्पणी

दिग्गी ने की मीनाक्षी पर अमर्यादित टिप्पणी

नई दिल्ली। विवाद उनका पीछा कभी नहीं छोड़ते। अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की जुबान ऎसी फिसली की सब सन्न रह गए। दिग्विजय ने एक कार्यक्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की करीबी सहयोगी व मंदसौर से कांग्रेस सांसद मीनाक्षी नटराजन के बारे में अमर्यादित टिप्पणी कर दी।


मंदसौर में एक सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय ने मंच पर मौजूद मीनाक्षी की ओर इशारात करते हुए कहा - ये आपकी सांसद हैं। ये गांधीवादी हैं। ये सादगी पसंद व ईमानदार हैं। ये गांव से गांव हर किसी के पास पहुंचती हैं। मुझे राजनीति में 40-42 साल का अनुभव है। मैं पुरानी पारखी हूं। राजनीतिज्ञ संकेत मात्र से समझ जाते हैं कि कौन असली है और कौन फर्जी। ये 100 प्रतिशत ..... और गरीबों के लिए लड़ती हैं। यहीं दिग्विजय की जुबान फिसली।


दिग्विजय ने कहा,ये धड़ेबाजी में नहीं पड़ती बल्कि सबको साथ लेकर चलती हैं। इन्होंने न केवल दिल्ली में अपनी जगह बनाई है बल्कि लोकसभा व पार्टी में भी अपनी छाप छोड़ी है। सोनियाजी और राहुलजी भी इनको बहुत महत्व देते हैं। दिग्विजय जैसे नेता भी इनसे डरते हैं। ये आपकी सांसद हैं इसलिए इन्हें पूरा समर्थन दीजिए। हालांकि अभी तक मीनाक्षी ने इस बारे में कुछ नहीं बोला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें