अ भा वि प ने जड़ा कोलेज में ताला और किया जमकर हगामा,टायर जलाकर किया प्रदशन
छात्रों के आकाश टेबलेट के करोडो रूपए खा गई सरकार /
बाड़मेर एक तरफ तो सरकार चुनावो को देखते हुए फ्री में पुरे राजस्थान में सरकारी स्कूलों में लैपटॉप और टेबलेट लोलीपोप की तरह बाट रही है वही दूसरी तरफ इस सरकार ने दो साल पहले राजस्थान के हजारो छात्रो ने आकाश टेबलेट के लिए 1148 रुपये कोलेज में जमा कराए थे लेकिन इस तरह राजस्थान में छात्रों के करोड़ो रूपए दो सालो बीत जाने के बाद भी न तो आकाश टेबलेट दे रही और न ही 1148 रुपये वापस इससे गुसाए छात्रों ने राजस्थान के बाड़मेर में गुसाए अ भा वि प कार्यकर्ताओ ने जमकर हगामा किया राजकीय महाविधालय में आज कोलेज अ भा वि प सेकड़ो छात्रों ने जमकर हगामा किया पहले तो इन छात्रों ने कोलेज प्रोफसरो के साथ पिंसिपल को कोलेज से बाहर निकालकर फिर सभी छात्रों को बाहर निकालकर कोलेज गेट पर ताला जड़ दिया और उसके बाद जमकर हगामा करते हुए सडको पर टायर जलाकर सडक मार्ग को बंद कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की आखिर में पुलिस बल ने इन छात्रो को सडको से करीब दो घंटे बाद हटाकर सडक और कोलेज के गेट को खुलवाया
राजकीय महाविद्यालय मे छात्र संगठन एबीवीपी के छात्रो द्वारा कुछ दिन पहले ही कोलेज के बाहर अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया छात्रो ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की कोलेज के सभी छात्रो के साथ सरकार ने धोखा किया है सरकार ने छात्रो से लाखो रुपये हड़प कर लिए अब तक उन पैसो का कोई हिसाब किताब नही है आखिर सरकार हमारे साथ इस तरह के भेदभाव क्यों कर रही है उसके बाद पुलिस ने आकर मामले को शांत करवाया लेकिन छात्रों का आरोप है पुलिस उनको धमका रही है
इस पुरे मामले पिंसिपल एम् आर गढ़वीर का कहना है कि ये सरकार के स्थर की बात हमने अपनी और पूरी कारवाही कर रखी है छात्रों ने कोलेज बंद कर ताला जड़ दिया है अब हम लोग बाहर खड़े है इस बारे में हमने बार जिला कलेक्टर को अवगत भी कराया है आज हमने प्र्दशन को देखते हुए पुलिस फ़ोर्स और प्रशाशन के अधिकारयो को बुलाया है
राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव है लिहाजा कांग्रेस गाव से लेकर राजधानी तक फ्री में लैपटॉप और टेबलेट बाट रही है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरकार इन छात्रों को आखिर क्यों नहीं आकाश टेबलेट नहीं दे रही है जबकि सरकार ने इन से आकश टेबलेट के नाम पर पेसे तोले लिए है आखिर ऐसे दोहरे मापदंड क्यों अब अ भा वि प ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर जल्द ही आकाश टेबलेट वितरित नही किए तो संगठन द्वारा उग्र प्रदर्शन व आन्दोलन किया जायेगा
--
राजकीय महाविद्यालय मे छात्र संगठन एबीवीपी के छात्रो द्वारा कुछ दिन पहले ही कोलेज के बाहर अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया छात्रो ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की कोलेज के सभी छात्रो के साथ सरकार ने धोखा किया है सरकार ने छात्रो से लाखो रुपये हड़प कर लिए अब तक उन पैसो का कोई हिसाब किताब नही है आखिर सरकार हमारे साथ इस तरह के भेदभाव क्यों कर रही है उसके बाद पुलिस ने आकर मामले को शांत करवाया लेकिन छात्रों का आरोप है पुलिस उनको धमका रही है
इस पुरे मामले पिंसिपल एम् आर गढ़वीर का कहना है कि ये सरकार के स्थर की बात हमने अपनी और पूरी कारवाही कर रखी है छात्रों ने कोलेज बंद कर ताला जड़ दिया है अब हम लोग बाहर खड़े है इस बारे में हमने बार जिला कलेक्टर को अवगत भी कराया है आज हमने प्र्दशन को देखते हुए पुलिस फ़ोर्स और प्रशाशन के अधिकारयो को बुलाया है
राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव है लिहाजा कांग्रेस गाव से लेकर राजधानी तक फ्री में लैपटॉप और टेबलेट बाट रही है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरकार इन छात्रों को आखिर क्यों नहीं आकाश टेबलेट नहीं दे रही है जबकि सरकार ने इन से आकश टेबलेट के नाम पर पेसे तोले लिए है आखिर ऐसे दोहरे मापदंड क्यों अब अ भा वि प ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर जल्द ही आकाश टेबलेट वितरित नही किए तो संगठन द्वारा उग्र प्रदर्शन व आन्दोलन किया जायेगा
--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें