शनिवार, 13 जुलाई 2013

"वसुंधरा ही उखाड़ सकती हैं कांग्रेस को"

"वसुंधरा ही उखाड़ सकती हैं कांग्रेस को"

जयपुर। पिछले दिनों भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी के कार्यक्रमों में शामिल हुए बाबा रामदेव शुक्रवार को अपनी जयपुर यात्रा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वंसुधरा राजे से मिले। बाद में उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को वसुंधरा ही कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति दिला सकती है। क्योंकि राजस्थान में एक वे ही ऎसी सर्वमान्य नेता हैं, जिनमें कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का माद्दा है।

बाबा रामदेव घनश्याम तिवाड़ी की देवदर्शन यात्रा की शुरूआत तथा बाद में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए थे। तब उन्होंने कहा था कि राजे को सबको साथ लेकर चलना होगा। शुक्रवार को रामदेव ने अन्य कार्यक्रमों के अलावा राजे से दो घंटे मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार से आमजन नाराज है। वसुंधरा व तिवाड़ी के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि तिवाड़ी भी दमदार नेता हैं। बाबाओं का काम ही सामंजस्य बैठाना है, वसुंधरा हो या फिर तिवाड़ी।

इधर, मानसरोवर के टैगोर स्कूल में प्रातीय युवा सम्मेलन में रामदेव ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे विधानसभा व लोकसभा चुनावों में सत्ता व व्यवस्था परिवर्तन के लिए अभी से जुट जाएं। सम्मेलन में महिला प्रकोष्ठ की विजय लक्ष्मी, सरिता, डॉ. बलवंत शास्त्री व दिनेशगिरी महाराज ने भी विचार व्यक्त किए।

निस्तेज हैं गहलोत
इससे पहले प्रेसवार्ता में रामदेव ने कहा कि केन्द्र व राजस्थान से कांग्रेस के कुराज को खत्म करना ही उनका लक्ष्य है। राजस्थान में मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत ने कुराज स्थापित कर रखा है, वे निस्तेज हैं। हालांकि इस आरोप का आधार पूछने पर वे जवाब नहीं दे पाए। बल्कि कहा कि गहलोत व्यक्तिगत रूप से शरीफ हैं, लेकिन कांग्रेस भ्रष्टाचार की गंगोत्री है। इसलिए उनका राज भी कुराज ही है। भाजपा में शामिल होने के बारे में उन्होंने कहा कि वे न कभी इसके सदस्य थे और न अभी हैं, लेकिन अगर उनके संगठन द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों को भाजपा चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेगी तो वे उसे समर्थन देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें