गुरुवार, 25 जुलाई 2013

कर्नल सोनाराम मान मनुवल के लिए हेमाराम के घर पहुंचे ,



कर्नल सोनाराम मान मनुवल के लिए हेमाराम के घर पहुंचे ,

हेमाराम अभी भी इस्तीफे पर अडिग

बाड़मेर रिफायनरी के मुद्दे पर कर्नल सोनाराम चौधरी के आरोपों से आहात होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना इस्तीफा सौंपने वाले राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी को मानाने कर्नल सोनाराम चौधरी उनके घर पहुंचे . राजस्थान में कद्दावर जाट नेता और राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद राजस्थान की सियासत गरमा गयी हें ,गुरूवार सुबह से लोगों और जन प्रतिनिधियों का हेमाराम चौधरी के घर उन्हें इस्तीफा वापस लेने के लिए मानाने आने वालो का ताँता लगा रहाआज के सबसे बड़े घटनाक्रम में हेमाराम के आरोपों से घिरे बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी दोपहर बाद हेमाराम के घर पहुँच गए क़र्नल ने उन्हें यह बताने की कोशिश की कि उनकी बातों का गलत तरीके से अर्थ निकल गया उन्होंने किसानो की बैठक में सिर्फ यह कहा की आप बाड़मेर की किसानो के सरकार में नुमाईंदे हो क़िसनो की बात सरकार के समक्ष अछि तरह रख सकते हें .उन्होने कहा की हेमाराम जी की में दिल से इज्ज़त करता हूँ .उङ्क पूरा सम्मान करता हूँ . किसानो के साथ बाड़मेर जिले की जनता चाहती हें की रिफायनरी बायतु लीलाना में लगे मैंने बैठक में किसानो की भावना राखी थी ंऐने हेमाराम जी को कुछ गलत नहीं कहा ्‌अम्ने उन्हें इस्तीफा वापस लेने का निवेदन और आग्रह किया हें .उन्हे कहा की राजनीती में आरोप लगते रहते हें मुझ पर भी खूब आरोप लगते हें अरोपो का सामना करना चाहिए .इस्तिफ़ा हल नहीं हें . कर्नल ने बताया की उन्होंने हेमाराम से कहा की मेरी किसी बात से आहात हुए हें तो मैं माफ़ी मांगता हूँ ऽअप इस्तीफा वापस ले . कर्नल करीब एक घंटा हेमाराम चौधरी के घर रहे .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें