शुक्रवार, 26 जुलाई 2013

स्कूल संचालक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप

स्कूल संचालक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप
पाली। शहर की जनता कॉलोनी में संचालित एक निजी विद्यालय के संचालक पर एक बालिका के परिजनों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उसकी धुनाई कर दी। करीब एक घंटे से भी अधिक समय पर लोगों ने स्कूल को घेरे रखा। काफी समय पर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया। इधर, दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया गया।

जनता कॉलोनी स्थित आईमाता आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में एक बालिका के परिजन, मोहल्ले वासियों के साथ सुबह 11 बजे एकत्रित हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल संचालक गिरधारीलाल 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली इस छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता है और पूर्व में भी कमरे में बुलाकर अश्लील हरकतें कर चुका है। साथ ही स्कूल संचालक ने बालिका को किसी को यह बात नहीं बताने की भी धमकी दी।

इस पर गुस्साए लोग स्कूल परिसर में एकत्रित हुए और संचालक कक्ष में ही हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद कई लोगों ने समझाइश का प्रयास किया। लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। करीब एक घंटे तक मशक्कत चलती रही। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस जब आरोपी को लेकर स्कूल परिसर से बाहर निकली तो लोगों ने सड़क पर भी स्कूल संचालक की धुनाई कर दी। इसके बाद बालिका के परिजन एवं लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिला कलक्टर के पास भी गुहार लेकर पहुंचे।

परस्पर मामले दर्ज
इस प्रकरण के बाद दोनों पक्ष कोतवाली थाने पहुंचे। बालिका के परिजनों ने स्कूल संचालक गिरधारी लाल के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया। वहीं स्कूल संचालक ने आरोप लगाया कि बालिका की तीन साल की करीब 20 हजार रूपए फीस बकाया है। फीस मांगने पर परिजन आक्रोशित हुए और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें