शनिवार, 13 जुलाई 2013

तातोल गांव में बने गलत पहचान पत्र

तातोल गांव में बने गलत पहचान पत्र 

70 वर्षीय बुजुर्ग को फोटो में दिखाया जवान 

बीएलओ शिवनारायण ने गंाव के 70 वर्षीय वृद्ध के पहचान पत्र पर 22 वर्षीय युवक का फोटो चिपका दिया। इससे एक बारगी पहचान पत्र धारक गुस्सा हो गए।  

रामसीन तातोल गांव में काफी लोगों के पहचान पत्र गलत बनाए गए हैं,इसको लेकर ग्रामीण परेशान है । बीएलओ की लापरवाही के चलते जब ग्रामीणों के हाथ में नए पहचान पत्र आए तो पहचान पत्र में कई लोगों के फोटो गलत थे। नए पहचान पत्र गांव वालों के लिए मजाक बन गए हैं, बुजुर्गों के पहचान पत्र पर जवान लोगों के फोटो लगे है। 

गलत पहचान पत्र को लेकर गांववालों के सामने मुसीबत उस समय खड़ी हुई जब गंाव में आधार कार्ड के लिए लगे शिविर में ग्रामीणों ने आधार कार्ड के लिए अपना पहचान पत्र साथ लगाया तो गलत फोटो के कारण उनका आधार कार्ड नहीं बन पाया । इधर बीएलओ को जब गलती का अहसास हुआ तो वह तीन माह से अवकाश पर जाने के साथ चार्ज भी अन्य को दे दिया। ऐसे में अब ग्रामीणों को भूल सुधार के लिए भटक रहे हैं। 

बच्चों ने बनाए थे कार्ड



ग्रामीणों की मानें तो बीएलओ शिवनारायण ने सरकारी काम को गंभीरता से नहीं लिया। खुद कार्ड बनाने की जगह उसने यह कार्य स्कूली बच्चों से पूरा करवाया था। परिचय पत्र पर फोटो चिपकाने का काम स्कूली बच्चे कर रहे थे,इस कारण बच्चों ने गलत फोटो पेस्ट कर दिए।

सुधरवाए जाएंगे पहचान पत्र
॥मैने तीन माह पहले ही बीएलओ से चार्ज लिया है। मैने पहचान पत्र बांटने का कार्य किया। जिसमें 30 लोगों के पहचान पत्र पर फोटो गलत मिले। अब उन्हें फिर से सुधारने की कार्रवाई की जाएगी। -बाबूलाल धवल, बीएलओ तातोल

॥मैं तीन माह से अवकाश पर हूं, चार्ज अन्य को दे दिया है । पहचान पत्र पर फोटो गलत आए हैं इसका मुझे नहीं पता । -शिवनारायण, पूर्व बीएलओ, तातोल

॥इस तरह की कोई गड़बड़ी हुई है तो मेरी जानकारी में नहीं है,अगर ऐसा हुआ है तो मामले की जाïंच करवाई जाएगी। - संजय शर्मा, एसडीएम, जसवंतपुरा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें