आरोपी के पास मिले ड्राइविंग लाइसेंस को प्रथम दृष्टया माना फर्जी
बाड़मेरगुप्तचर एजेंसियों ने शुक्रवार को सूंदरा से बाड़मेर जा रही निजी बस से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। प्रारंभिक जांच व पूछताछ के दौरान व्यक्ति के पास मिला ड्राइविंग लाइसेंस भी फर्जी माना जा रहा है। पूछताछ के बाद उसे गडरारोड पुलिस को सौंप दिया गया।कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास बीएसएफ कैंप के सामने बस को रुकवा कर जांच की गई, तो उसमें एक संदिग्ध व्यक्ति मिला। पूछताछ के दौरान उसने खुद को लुधियाना (पंजाब) निवासी मोहम्मद एहमद बताया। उसके पास मिला ड्राइविंग लाइसेंस भी प्रथम दृष्टया फर्जी प्रतीत हो रहा है। लाइसेंस में संदिग्ध का पता 247, हरगोविंद नगर, निवी छापर, गुगराना, लुधियाना लिया है। संदिग्ध के पास से 29 अक्टूबर 2012 को लिखा एक शपथ-पत्र भी मिला है, जिसमें रामकुमार से मोहम्मद एहमद नाम परिवर्तन कर स्वेच्छा से मुस्लिम धर्म कबूल करने का उल्लेख है। करीब 17 दिन से अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे बाड़मेरों का पार गांव में निवास कर रहे इस नागरिक की संदिग्ध गतिविधियों के बाद गुप्तचर एजेंसियों ने इसे हिरासत में लिया है।
आज होगी संयुक्त पूछताछ
गडरारोड एसएचओ चुन्नीलाल ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति पाकिस्तान सीमा से सटे बाड़मेरों का पार गांव निवासी शेरखान पुत्र इब्राहिम खान के यहां पिछले 17 दिन से निवास कर रहा है। शेरखान को भी पूछताछ के लिए संदिग्ध के साथ बाड़मेर भेजा गया है। जहां दोनों से शनिवार को खुफिया एजेंसियां संयुक्त पूछताछ करेंगी।
जैसलमेर में भी संदिग्ध गिरफ्तार
जैसलमेर त्नअंतरराष्ट्रीय सीमा चौकी नूरा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया। राजस्थान सीमांत के डीआईजी रविकिरण थापा ने बताया कि सुबह 9 बजे भारतीय क्षेत्र में तारबंदी के पास एक व्यक्त को बल के जवानों ने पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम ओमप्रकाश (30) निवासी पोढ़ी गडवाल उतराखंड बताया। इस व्यक्ति के पास किसी भी प्रकार की बरामदगी नहीं हुई है। बीएसएफ ने संदिग्ध व्यक्ति को मोहनगढ़ थाने को सुपुर्द कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें