'
'बढ़ती जनसंख्या ने बढ़ाइ कइ समस्याएं''
-विश्व जनसंख्या पखवाड़ा का समापन, उत्कृष्ट कार्मिक हुए सम्मानित
बाडमेर। बेहताशा बढ़ती जनसंख्या ने समाज के समक्ष अनेक समस्याएं खड़ी कर दी हैं और यदि यही हालात रहे तो भविष्य बेहद अंधकारमय होगा। विकास पर अंकुश लगेगा और समस्याएं बढ़ती जाएंगी। हालांकि हमें बहुत पहले इस समस्या पर चेतना चाहिए था कि लेकिन अब भी यदि गंभीर होते हैं तो कुछ समाधान जरूर निकलेगा। अब थोड़ी सी भी लापरवाही समाज व देश ही नहीं बलिक विश्व के लिए घातक साबित होगी। ये विचार गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जितेंद्रसिंह ने व्यक्त किए, जो विश्व स्वास्थ्य पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान बतौर अतिथि क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेंद्र तनसुखानी और बीसीएमओ डा. महेश गौतम मौजूद थे। कार्यक्रम में विचार गोष्ठी का आयोजन और प्रशसित पत्र वितरण किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेंद्र तनसुखानी ने कहा कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निरंतर प्रयास करते हुए परिवार कल्याण क्षेत्र में उत्कृष्ट करना चाहिए क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में परिवार कल्याण कार्यक्रम की सर्वाधिक जरूरत है। कुछ भ्रांतिया हैं जिनकी वजह से जनसंख्या वृद्धि हो रही है, लेकिन हमें फिल्ड में जाकर इन भ्रांतियाें का निराकरण करना होगा तभी सोच बदलेगी और जनंसख्या वृद्धि पर अंकुश लगेगा। बीसीएमओ डा. गौतम ने कहा कि निशिचत ही जो कार्य परिवार कल्याण क्षेत्र में होना चाहिए था वो नहीं हो पाया है लेकिन अब भी प्रयास करें तो निशिचत ही जनसंख्या वृद्धि रोकी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत करना बहुत ही अच्छा निर्णय है, क्योंकि इससे कार्य करने की क्षमता बढ़ती हैं और दूसरे कार्मिक अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित होते हैं। इस मौके पर आयोजित विचार गोष्ठी में आशा सहयेागिनी, एएनएम, एलएचवी आदि ने विचार व्यक्त किए। वहीं परिवार कल्याण स्थायित्व क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया। सीएमएचओ डा. जितेंद्रसिंह ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने पर बाडमेर ब्लाक सीएमओ डा. महेश गौतम, प्रचार-प्रसार के जरिए परिवार कल्याण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेंद्र तनसुखानी व जिला आर्इर्इसी समन्वयक विनोद बिश्नोर्इ, प्रबंधन के लिए डीपीएम विक्रमसिंह चम्पावत, आशा समन्वयक राकेश भाटी, स्मार्इल फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक संजय ठाकुर व डीएनओ उम्मेद जाखड़ को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह आयुष चिकित्सक डा. समुंदरसिंह, डा. नंदा तार्इ, कंपाउंडर संतोष शर्मा, युगल किशोर, एएनएम पवनीदेवी, रूसिया शर्मा, भंवरी चौधरी, मुन्नी जांगिड़, लक्ष्मी रामदेव, कमलेश, कमला बिश्नोर्इ, दीपा चौहान, धापू चौधरी, एलएचवी देवी बिश्नोर्इ, सिमरजीतकौर, शोभना बेन व लिसी कुटटी सहित आशा सुपरवार्इजर शेरसिंह मीणा, राजकुमार पूनिया, जाहिर अब्बास, आशा सहयोगिनी कौशल्या, भगवती, मंजूदेवी व अरूणाा गुर्जर को पुरस्कृत किया गया।
'बढ़ती जनसंख्या ने बढ़ाइ कइ समस्याएं''
-विश्व जनसंख्या पखवाड़ा का समापन, उत्कृष्ट कार्मिक हुए सम्मानित
बाडमेर। बेहताशा बढ़ती जनसंख्या ने समाज के समक्ष अनेक समस्याएं खड़ी कर दी हैं और यदि यही हालात रहे तो भविष्य बेहद अंधकारमय होगा। विकास पर अंकुश लगेगा और समस्याएं बढ़ती जाएंगी। हालांकि हमें बहुत पहले इस समस्या पर चेतना चाहिए था कि लेकिन अब भी यदि गंभीर होते हैं तो कुछ समाधान जरूर निकलेगा। अब थोड़ी सी भी लापरवाही समाज व देश ही नहीं बलिक विश्व के लिए घातक साबित होगी। ये विचार गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जितेंद्रसिंह ने व्यक्त किए, जो विश्व स्वास्थ्य पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान बतौर अतिथि क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेंद्र तनसुखानी और बीसीएमओ डा. महेश गौतम मौजूद थे। कार्यक्रम में विचार गोष्ठी का आयोजन और प्रशसित पत्र वितरण किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेंद्र तनसुखानी ने कहा कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निरंतर प्रयास करते हुए परिवार कल्याण क्षेत्र में उत्कृष्ट करना चाहिए क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में परिवार कल्याण कार्यक्रम की सर्वाधिक जरूरत है। कुछ भ्रांतिया हैं जिनकी वजह से जनसंख्या वृद्धि हो रही है, लेकिन हमें फिल्ड में जाकर इन भ्रांतियाें का निराकरण करना होगा तभी सोच बदलेगी और जनंसख्या वृद्धि पर अंकुश लगेगा। बीसीएमओ डा. गौतम ने कहा कि निशिचत ही जो कार्य परिवार कल्याण क्षेत्र में होना चाहिए था वो नहीं हो पाया है लेकिन अब भी प्रयास करें तो निशिचत ही जनसंख्या वृद्धि रोकी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत करना बहुत ही अच्छा निर्णय है, क्योंकि इससे कार्य करने की क्षमता बढ़ती हैं और दूसरे कार्मिक अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित होते हैं। इस मौके पर आयोजित विचार गोष्ठी में आशा सहयेागिनी, एएनएम, एलएचवी आदि ने विचार व्यक्त किए। वहीं परिवार कल्याण स्थायित्व क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया। सीएमएचओ डा. जितेंद्रसिंह ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने पर बाडमेर ब्लाक सीएमओ डा. महेश गौतम, प्रचार-प्रसार के जरिए परिवार कल्याण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेंद्र तनसुखानी व जिला आर्इर्इसी समन्वयक विनोद बिश्नोर्इ, प्रबंधन के लिए डीपीएम विक्रमसिंह चम्पावत, आशा समन्वयक राकेश भाटी, स्मार्इल फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक संजय ठाकुर व डीएनओ उम्मेद जाखड़ को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह आयुष चिकित्सक डा. समुंदरसिंह, डा. नंदा तार्इ, कंपाउंडर संतोष शर्मा, युगल किशोर, एएनएम पवनीदेवी, रूसिया शर्मा, भंवरी चौधरी, मुन्नी जांगिड़, लक्ष्मी रामदेव, कमलेश, कमला बिश्नोर्इ, दीपा चौहान, धापू चौधरी, एलएचवी देवी बिश्नोर्इ, सिमरजीतकौर, शोभना बेन व लिसी कुटटी सहित आशा सुपरवार्इजर शेरसिंह मीणा, राजकुमार पूनिया, जाहिर अब्बास, आशा सहयोगिनी कौशल्या, भगवती, मंजूदेवी व अरूणाा गुर्जर को पुरस्कृत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें