सोमवार, 1 जुलाई 2013
सेल्फ पीस जिला कलेक्टर बाड़मेर ....जनता की अनदेखी ...सरकारी कार्यक्रमों की अनदेखी
सेल्फ पीस जिला कलेक्टर बाड़मेर ....जनता की अनदेखी ...सरकारी कार्यक्रमों की अनदेखी
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर का दुर्भाग्य हें की पिछाक्ले आठ माह से उनकी समस्याओं की सुनवाई जिला कलेक्टर नहीं कर रहे .रिजर्व नेचर के कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू अपने आप को जनता और मिडिया से दूर रखना पसंद करने से आम जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा वहीं जनता की समस्याओं को जिला कलेक्टर के पास ले जाने वाली मीडिया कलेक्टर की बेरुखी से हैरान हें .अपनी मनमर्जी के चलते कलेक्टर ने राज्य सरकार की महत्वपूर्ण कार्यक्रम जन सुनवाई और रात्रि चोपाल जैसे कार्यक्रम बंद कर जनता को उनके अपने हाल पर छोड़ दिया .मजे की बात बाड़मेर के गूंगे जन प्रतिनिधि कलेक्टर के इस क्रिकलाप को चुपचाप सहन कर रहे हें ,बाड़मेर में अब तक जितने भी जिला कलेक्टर आये सभी ने स्थानीय जनता के साथ अपने आप को जोड़े रखा ,मगर वर्तमान जिला कलेक्टर ने अपने आपको जनता और मिडिया से बहूत दूर रखा .उन्हें कार्यभार संभाले लगभग आठ माह से अधिक समय हो गया मगर उन्होंने जिले के पांच गाँवो का दौरा तक नहीं किया .और तो और जिले की यात्रा पर आने वाले प्रभारी मंत्रियो ,और जिले के मंत्रियों सहित स्थानीय विधायको को भी तवज्जो नहीं देते ,साथ ही प्रशासनिक अधिकारीयों और कार्मिको के साथ दूरी बना के राखी .उन्हें जिले में चल रहे विकास कार्यों की तक जानकारी नहीं हें ,चुनावी साल में ऐसे कलेक्टर से सरकार को नुक्सान हो।सरकारी कार्यक्रमों की अभी जिले में धूम मची हें मगर किसी भी कार्यक्रम में कलेक्टर महोदय शिरकत नहीं करते .चाहे सरकारी चेक बांटने हो या कोई लोकार्पण सभी से अपने आप को अलग रखते हें .मीडिया से तो मानो उनकी जन्मजात दुश्मनी हो .कलेक्टर चेंबर के बहार खड़े पहरेदारो को कलेक्टर की सख्त हिदायत हें की कोई मिदिअकर्मि उनके चेंबर में ना आये .मिलाने जाने वाले मिडिया कर्मी हमेशा खली हाथ वापस आते हें ,गरीब जनता गाँवों से यह उम्मीद लेकर आते हें की अपनी समस्याओं को कलेक्टर के समक्ष रखेंगे मगर उन्हें भी खाली हाथ लौटना पड़ता हें .उनके कार्यकाल में एक बार भी मिडिया से बातचीत या प्रेस मीटिंग नहीं हुई ,कई मौकों पर राज्य सरकार के आदेशानुसार उन्हें मिडिया के साथ वार्ता कर योजनाओं की जानकारी देनी थी मगर उन्होंने मिडिया से कभी बात नहीं की ,सरकारी योजनाओ के क्रियान्वयन में बाड़मेर जिला कलेक्टर के रवये से पिछड़ रहा हें .समझ नहीं आ रहा अशोक गहलोत जैसा मुख्यमंत्री ऐसे कलेक्टर को कैसे सहन कर रहे हें
--
chandan singh bhati
nehru nagar barmer rajasthan
9413307897
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें