गुरुवार, 25 जुलाई 2013

बाडमेर में 36 और बीकानेर जिले में 12 नए राजस्व गांव

जयपुर। राजस्थान सरकार ने अधिसूचना जारी कर बाडमेर जिले में 36 एवं बीकानेर जिले में 12 नए राजस्व गांव बनाए हैं। अधिसूचनाओ के अनुसार बाडमेर जिले मे नए राजस्व गांव शिव बाडमेर, गुढामालानी, सिणधरी और रामसर तहसील क्षेत्र मे बनाए हैं। जिले की शिव तहसील में रामडोंकर, दौलतपुरा, मालणसर, पनिया, गुलबोणियो की ढाणी, रूपाकर और धनुआणी को नया गांव बनाया है।बाडमेर में 36 और बीकानेर जिले में 12 नए राजस्व गांव
एक अन्य अधिसूचना के अनुसार बाडमेर तहसील क्षेत्र में ही ईशराम नगर, वीरतेजाजी नगर, बैरडगोमाराम नगर, शिवपुरा, कलसिंह की ढाणी को एवं गुढामालानी तहसील क्षेत्र मे उकजी की ढाणी, भोलागर नगर, लूणवा खुर्द, गोदारो की ढाणी को तथा सिणधरी तहसील मे इन्द्रनगर, छोटी बीमासर और सेडवा तहसील क्षेत्र मे जगदम्बा नगर को नया राजस्व गांव बनाया है। इसी तरह जिले की बाडमेर तहसील क्षेत्र मे हनुमान नगर, हरखणी गोदारो की ढाणी, गुढामालानी तहसील में मालियो का बास तथा हमीरपुर एवं सिणधरी तहसील में झटकानी नाडी, लक्ष्मणपुरा, सरवणो की ढाणी, मगजी की ढाणी तथा रामसर तहसील क्षेत्र मे सैफल की ढाणी एवं सरीफ की ढाणी को नया राजस्व गांव बनाया है।

एक अन्य अधिसूचना के अनुसार जिले की बाडमेर तहसील मे रसोणी भीलो की बस्ती, गुढामालानी तहसील मे झुरडो की ढाणी, सिणधरी तहसील में तिलोणियो की ढाणी, सांइयो की ढाणी, होंडू, किशनपुर व रामसर तहसील में आजादपुरा तथा चौहटन तहसील क्षेत्र में मोटासर को नया राजस्व गांव बनाया है। एक अन्य अधिसूचना के अनुसार बीकानेर जिले की कोलायत तहसील क्षेत्र के मूल राजस्व गांवों से लगती 12 ढाणियो को भी नए राजस्व गांव बनाए है।

इन नए गांवों में हनुमानपुरा, चक 2 पीएसम 1-5 जीडब्ल्यूएम, 17 केडब्ल्यूबी, मेहताबपुरा, सोफानगर, नेतावतो की ढाणी, गहलोत नगर, गुलाबनगर, 7 जीडब्ल्यूएम लालपुरी बिकोलाई श्री भवानी मेहरपुरा तथा फतुवाला को नया राजस्व गांव बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें