जौहरी से ठगे 2.27 करोड़ के नगीने!
जयपुर। आंध्र प्रदेश की एक फर्म के हाथों जयपुर का एक जौहरी 2.27 करोड़ रूपए ठगा बैठा। करीब दो साल पहले हुए एक कारोबारी सौदे के जरिए कथित फर्म पर गुरूवार को जौहरी ने जयपुर के माणक चौक थाने में मामला दर्ज कराया है।
माणक चौक थाना पुलिस के अनुसार जौहरी बाजार स्थित राणा ज्वैलर्स ने आंध्र प्रदेश की एक फर्म के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया है। थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 2011 में एक कारोबारी सौदे में राणा ज्वैलर्स ने आंध्र प्रदेश की फर्म को 2.27 करोड़ कीमत के नगीने भेजे थे। लेकिन सौदे में तय समय के बाद भी नगीनों की कीमत अदा नहीं की गई। राणा ज्वैलर्स की ओर से जब फर्म पर रूपए मांगे तो जवाब में नगीनों को नकली बताते हुए रूपए देने से इनकार कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार जौहरी ने जिस फर्म पर ठगी के आरोप लगाए हैं,उसकी ओर से जौहरी की ओर से भेजे गए नगीनों की क्वालिटी को खराब बताया गया है। फर्म का कहना है कि राणा ज्वैलर्स की ओर से सौदे के मुताबिक नगीने नहीं भेजे गए। जो नगीने उन्हें मिले उनकी क्वालिटी घटिया थी। इनकी बाजार कीमत महज 10 लाख रूपए है,जो फर्म चुकाने को तैयार है।
जयपुर। आंध्र प्रदेश की एक फर्म के हाथों जयपुर का एक जौहरी 2.27 करोड़ रूपए ठगा बैठा। करीब दो साल पहले हुए एक कारोबारी सौदे के जरिए कथित फर्म पर गुरूवार को जौहरी ने जयपुर के माणक चौक थाने में मामला दर्ज कराया है।
माणक चौक थाना पुलिस के अनुसार जौहरी बाजार स्थित राणा ज्वैलर्स ने आंध्र प्रदेश की एक फर्म के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया है। थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 2011 में एक कारोबारी सौदे में राणा ज्वैलर्स ने आंध्र प्रदेश की फर्म को 2.27 करोड़ कीमत के नगीने भेजे थे। लेकिन सौदे में तय समय के बाद भी नगीनों की कीमत अदा नहीं की गई। राणा ज्वैलर्स की ओर से जब फर्म पर रूपए मांगे तो जवाब में नगीनों को नकली बताते हुए रूपए देने से इनकार कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार जौहरी ने जिस फर्म पर ठगी के आरोप लगाए हैं,उसकी ओर से जौहरी की ओर से भेजे गए नगीनों की क्वालिटी को खराब बताया गया है। फर्म का कहना है कि राणा ज्वैलर्स की ओर से सौदे के मुताबिक नगीने नहीं भेजे गए। जो नगीने उन्हें मिले उनकी क्वालिटी घटिया थी। इनकी बाजार कीमत महज 10 लाख रूपए है,जो फर्म चुकाने को तैयार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें