बाड़मेर भारत पाकिस्तान पश्चिमी सरहद पर बाड़मेर जिले के मुनाबाव में सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने एक चीनी नागरिक को पाकिस्तान सीमा में घुसाने का प्रयास करते गिरफ्तार किया ,प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे गडरा पुलिस को सुपुर्द किया ,जन्हा सोमवार को विभिन सुरक्षा और खुफिया एजेंसिया उन्ससे संयुक्त पूछताछ करेगी ,
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार चीनी नागरिक जैसलमेर से सायकिल पर रविवार को शाम को मुनाबाव पहुंचा ,गस्त कर रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने उसे दबोच लिया तथा बल मुख्यालय ले जा कर तलाशी ली .तलासी के दौरान उसके पास तीन पासपोर्ट और पाकिस्तान सहित दो देशों के वीजा मिले .सूत्रानुसार उसके कब्ज़े से संदिग्ध वस्तुए भी मिली हें ,सोमवार को उससे संयुक्त पूछताछ की जायेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें