गुरुवार, 6 जून 2013

ऑनर किलिंग से दशहत में अंबाला



अंबाला।। अंबाला-यमुनानगर हाईवे पर कस्बा बराड़ा के गांव इलायसपुर में एक युवक और युवती की जली हुई लाशें बरामद हुई हैं। पुलिस कमीश्नर राजबीर देसवाल ने बताया कि ये मामला ऑनर किलिंग का हो सकता है।
kolkata_honour_killing_1355143363_1355143368_540x540

गोहर में आग लगाकर जलाये गये शव
जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह करीब तीन बजे गांव वालों ने गोहर में आग लगी देखी। गांव वालों ने इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी। गांव वालों ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू तो पा लिया लेकिन जब आग बुझी तो गांव वाले गोहर के अंदर पड़ी दो डेड बॉडीज को देख कर दंग रह गये। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जब लाशों को देखा तो वो पूरी तरह से जल चुकीं थी। पुलिस ने गांव इलायसपुर व आसपास के गांवों से गुम लोगों की जब सूची भी देखी मगर किसी गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज नहीं थी। पुलिस ने डेड बॉडीज को पोस्टमार्टम के लिए मुलाना मेडिकल कालेज भेज दिया है।मामले की जानकारी मिलते ही अंबाला-पंचकूला के पुलिस कमीश्नर राजबीर देसवाल मौके पर पंहुच गये। देसवाल ने बताया कि ये मामला ऑनर किलिंग का लगता है। उन्होंने संभावना जताई कि इन दोनों को पहले कहीं और मारा गया होगा और यहां आकर जला दिया गया होगा। इस हत्याकांड से इतना तो तय है कि इस वारदात में शामिल लोगों में आसपास का कोई एक आदमी जरूर होगा क्योंकि जिस तरह से गोहर में डालकर बॉडीज को जलाया गया है, इस जगह का पता किसी आम आदमी को नहीं हो सकता। राजबीर देसवाल ने कहा कि आसपास के राज्यों की पुलिस से भी इस मामले में मदद ली जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें