रविवार, 16 जून 2013

तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत

धुंधाड़ा (जोधपुर)। भगतासनी गांव में शनिवार को तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। उनके साथ गांव के कई और बच्चे भी नहाने गए थे। इन्हें डूबते देख वे बच्चे तालाब से बाहर निकले। कुछ बच्चे दौड़कर गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को सूचना दी लेकिन ग्रामीण आए तब तक ये गहरे पानी में डूब चुके थे।

घटना शनिवार सुबह करीब नौ बजे की है। खेजड़ली कलां ग्राम पंचायत के राजस्व गांव भगतासनी में गांव के पास ही गंवाई तालाब है। इसमें गांव के कई बच्चे नहाने के लिए गए थे। नहाने के दौरान ही गांव के ही शंभूसिंह (11) पुत्र हड़मानसिंह राजपूत, शक्तिसिंह (12) पुत्र भगवानसिंह राजपूत व भवानीसिंह (13) पुत्र नरपतसिंह रावणा राजपूत तालाब के पानी में दलदल में फंस गए।

दलदल से निकलने के प्रयास में तालाब के बीच बनी प्राचीन बेरी में डूबने लगे। यह देख नहाने आए अन्य बच्चे डर के मारे तालाब से बाहर आए और दौड़कर ग्रामीणों को सूचना दी।

ग्रामीण तालाब पर पहुंचे लेकिन तब तक तीनों ही बच्चे गहरे पानी में डूब गए थे। ग्रामीणों ने बच्चों को पानी से बाहर निकाला और जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

बिना पोस्टमार्टम के सौंपे शव
परिजनों की मांग पर पुलिस ने तीनों ही शवों को बिना पोस्टमार्टम के ही परिजनों को सुपुर्द किया।

शव देखते ही बिलख पड़े ग्रामीण
जैसे ही दोपहर बाद जोधपुर से बच्चों के शव भगतासनी गांव में पहुंचे तो परिजनों का तो रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं गांव में शोक की लहर छा गई एवं ग्रामीण भी बिलख पड़े। दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे तीनों की बच्चों को गमगीन माहौल में ‘भू-दाग’ (अंतिम संस्कार) दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें