मकराना मकराना थाना क्षेत्र के कालवा गांव के पास शनिवार दोपहर चलती बस में एक सिरफिरे युवक ने एक महिला को उसके पति की मौजूदगी में ही उठाकर ले जाने का प्रयास किया। महिला व उसके पति ने इसका विरोध किया तो इस दंपत्ति को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इस वारदात के बाद आरोपी बस से भाग गया, जबकि बस में बैठी सवारियां मूक दर्शक बनी रही। देर रात तक पुलिस आरोपी का सुराग नहीं लगा पाई। घायल दंपत्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हुआ यूं कि मनाना गांव का माणकचंद बावरी पत्नी पूजा (21) के साथ शनिवार दोपहर बोरावड़ स्टैंड से मनाना जाने के लिए बस में बैठा। इस दौरान कालवा गांव का ओमप्रकाश उर्फ अरबू बावरी भी बस में बैठ गया। थोड़ी देर बाद ही उसने पूजा को साथ चलने को कहा, नहीं तो उठाकर ले जाने की धमकी दी। पूजा के पति ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने चाकू निकाल लिया। युवक ने जैसे ही वार किया, पूजा अपने पति को बचाने बीच में आ गई। चाकू पूजा के हाथ पर लग गया। पूजा का शरीर खून से सन गया। आरोपी ने दूसरा वार भी कर दिया, लेकिन माणकचंद ने हाथ से चाकू पकड़ लिया। इस कारण उसके हाथ की अंगुलियों पर चीरे लग गए। अचानक हुई इस वारदात से बस में बैठी सवारियां चीखने लगी, लेकिन किसी ने आरोपी को पकडऩे का प्रयास नहीं किया। सवारियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर ड्राइवर ने बस रोकी। बस रुकते ही आरोपी कूदकर भाग गया। चाकू के वार से घायल दंपति को मकराना के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां माणकचंद का प्राथमिक उपचार किया। पूजा को अस्पताल में भर्ती किया है। वारदात की जानकारी मिलने पर सब इंस्पेक्टर लादू सिंह राजकीय अस्पताल पहुंचे और विवाहिता का बयान दर्ज किया। पुलिस ने पति की रिपोर्ट पर चाकू से वार कर जानलेवा हमला करने व छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पूजा ने बताया कि उसकी शादी एक साल पहले हुई है। पति-पत्नी मनाना गांव में रहते हैं। उसके ससुर व परिवार के अन्य लोग बोरावड़, छापरी बस्ती में रहते हैं। शुक्रवार रात्रि परिवार के जागरण में भाग लेने बोरावड़ आए थे। उसने बताया कि उसका पीहर किशनगढ़ के पास रलावता में है। आरोपी उसके पीहर के पड़ोस के घर आता था। इस कारण वह उसे जानती है। उसने कहा कि आरोपी ओमप्रकाश उसे बस से जबरदस्ती उठा ले जाने की धमकी दे रहा था। विरोध किया तो उसने चाकू से वार कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें