आयुक्त पर फेंकी कालिख और चप्पलें
अजमेर। मदनगंज-किशनगढ़ में नगर परिषद सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। प्रदर्शनकारियों ने जहां एक ओर बीपीएल सर्वे दुबारा कराने और बीपीएल सहायता की दूसरी किश्त जारी करने की मांग की, वहीं दूसरी ओर कार्यवाहक आयुक्त, भाजपा पार्षदों और कमचारियों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। हंगामे के दौरान कार्यवाहक आयुक्त पर कालिख फेंकी जिससे उनका चेहरा और कपड़े खराब हो गए। महिला प्रदर्शनकारियों ने कर्मचारियों को चूडियां पहनाने की बात करते हुए चप्पलें दिखाई।
भाजपा पार्षद जगदीश सोनगरा व संगीता कांकाणी कुछ महिलाओं व पुरूषों के साथ बीपीएल सर्वे फिर से कराने और मुख्यमंत्री बीपीएल सहायता राशि की दूसरी किश्त जारी करने की मांग को लेकर नगर परिषद पहंुचे। उन्होंने वहां मौजूद कार्यवाहक आयुक्त सहायक लेखाधिकारी महेंद्र कुमार जैन को ज्ञापन सौंपा। इसी बीच कुछ महिलाओं ने जैन को चूडियां पहनाने की बात कहते हुए उनके कपडे खींचने का प्रयास किया। इसी बीच भीड़ में से किसी ने जैन की तरफ काला रंग फेंक दिया गया। जिससे उनक ा चेहरा और कपड़े खराब हो गए।
इसके बाद पार्षदों व जैन के बीच झड़प शुरू हो गई। बाद में परिषद कर्मचारी भी वहां आ गए और दोनों पक्षों में काफी देर तक धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान भीड़ में मौजूद महिलाओं ने चप्पलें खोलकर कर्मचारियों को दिखाई। सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी कृष्णावतार त्रिवेदी तथा शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। बाद में कार्यवाहक आयुक्त जैन तथा दोनों पार्षदों ने पुलिस में परस्पर शिकायतें दर्ज कराई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें