बुधवार, 19 जून 2013

नवसृजित वृत कार्यालय नाचना एवं क्रमोन्नत पुलिस थाना लाठी का उदघाटन




 नवसृजित वृत कार्यालय नाचना एवं क्रमोन्नत पुलिस थाना लाठी का उदघाटन
पुलिस थाना सदर जैसलमेर में विधिवत कार्य शुरू
जिले के विस्तृत क्षैत्रफल में आये दिन बढते अपराध के ग्राफ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार जिले में नव कार्यालयथानाचौकिया के सृजन के प्रस्तावों को राजस्थान सरकार के सामने रखा। जिसमें से जिला जैसलमेर में वृत कार्यालय नाचना, पुलिस चौकी लाठी को क्रमोन्नत करने एवं सदर थाना जैसलमेर सृजन करने का भी प्रस्ताव था । जिले में अपराध के बढते ग्राफ एवं जैसलमेर के विस्तृत क्षेत्रफल को देखते हुए, राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव पर गौर करते हुए, जिला जैसलमेर के नहरी हल्के के लिए एक अलग वृत सर्किल नाचना का सृजन करने के आदेश दिये तथा इसके अलावा पुलिस चौकी लाठी को क्रमोन्नत करते हुए पुलिस थाना लाठी के आदेश पारित किये गये। उक्त आदेशों की पालना में आज दिनांक 19.06.2013 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा वृत कार्यालय नाचना एवं क्रमोन्नत पुलिस चौकी लाठी का थाने के रूप् में उदघाटन किया गया।

नव सृजित वृत कार्यालय नाचना का उदघाटन
आज दिनांक 19.06.2013 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा गाव नाचना में वृत कार्यालय का नाचना उदघाटन किया गया। उदघाटन के समय पुलिस अधीक्षक के अलावा कल्याणमल बंजारा आरपीएस, वृताधिकारी वृत नाचनापोकरण, थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना, मोहनगढ, नोख एवं जनसमूह में संरपंच नाचना एवं गाव के मौजिज प्रतिशिष्ठ व्यकित उपसिथत रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वृत नाचना के अधीन पुलिस थाना नाचना, मोहनगढ एवं नोख रहेगे जोकि तीनों थाने नहरी हल्का के है। नाचना में वृत कार्यालय स्थापित होने से नहरी हल्के में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में आसानी होगी तथा नहरी हल्के में आये दिन होने वाली चोरी,लूट एवं अन्य प्रकार की वारदाताओं पर अंकुश लगाने में भी सहायता मिलेगी। थानो के नजदीक वृत कार्यालय के स्थापित होेने के बाद इस क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली में भी तेजी आयेगी। वृत कार्यालय के उदघाटन के बाद वृत नाचना का अतिरिक्त कार्यभार वृताधिकारी वृत पोकरण कल्याणमल बंजारा के पास रहेगा तथा राज्य सरकारी के नये पदस्थापन आदेशों में वृत कार्यालय के अलग से उप अधीक्षक की मांग की जावेगी।

क्रमोन्नत पुलिस थाना लाठी का उदघाटन
आज दिनांक 19.06.2013 को पुलिस अधीक्षक जिला जैलसमेर द्वारा क्रमोन्नत पुलिस थाना लाठी का उदघाटन किया गया। उदघाटन के समय पुलिस अधीक्षक के अलावा कल्याणमल बंजारा आरपीएस, वृताधिकारी वृत पोकरण, थानाधिकारी पुलिस पोकरण, रामदेवरा, सांकडा तथा थाना का स्टाफ एवं संरपंच लाठी व जनसमूह में गाव लाठी के मौजिज प्रतिशिष्ठ व्यकित उपसिथत रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया किया पुलिस थाना लाठी की मांग काफी से की जा रही थी। इस थाने के स्थापन के बाद हार्इवे पर होने वाले समस्त प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी तथा पुलिस थाना लाठी के क्रमोन्नत के बाद 15 नम्बर हार्इवे में होने वाली वाहनों दूर्घटनाओं में घायल व्यकितयों के जल्द से जल्द सहायता दिलाने में भी आसानी होगी। पुलिस थाना लाठी में पुलिस थाना पोकरण एवं जैसलमेर के थाना हल्का के 26 गावों लाठी, भादरिया, केरालिया, लोहटा, रतन की बस्ती, धोलिया, खेतालार्इ, ओढाणिया, चाचा, चांधन, सगरा, सांवला, भोजका, झाबरा, जेठा, करमों की ढाणी, सोढाकोर, डेलासर, मालीगंडा, सोलीया, धायसर, जावंध नर्इ व जूनी, भैरवा, टावरिया, चानणी एवं महेशो की ढाणी को शामिल किया गया। पुलिस थाना लाठी के स्थापन के बाद उपरोक्त गावों की जनता को पुलिस से संबंधित कार्यो के लिए आसानी होगी तथा विभिन्न अपराधिक मामलों में कार्यवाही करवाने में भी आसानी होगी। पुलिस थाना लाठी में उप निरीक्षक पुलिस के नेेतृत्व में 06 सहायक उप अधीक्षक, 06 हैड कानि, 31 कानिस्टेबल एवं 03 कानिस्टबेल ड्रार्इवर कुल 45 का जाब्ता स्थापित होगा।

पुलिस थाना सदर जैसलमेर में विधिवत कार्य शुरू
ज्ञात रहे कि दिनांक 14.06.2013 को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना सदर जैसलमेर का उदघाटन किया गया था। उक्त थाने में आज दिनांक 19.06.2013 को विधिवत कार्य प्रारम्भ हो चुका है। वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर को पुलिस थाना सदर जैसलमेर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया। आगामी नव पदस्थापन पर पुलिस थाना सदर जैसलमेर के प्रभारी का पदस्थापन किया जावेगा। जब तक वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में पुलिस थाना सदर जैसलमेर का कार्य सम्पादन किया जावेगा।




60 पुलिस एक्ट के तहत 01 शराबी गिरफतार
पुलिस थाना जैसलमेर के हल्का में कल दिनांक 18.06.13 को प्रभारी स्पेशल टीम रमेश खिडिया उनि मय जाब्ता व थाना हाजा से चिमना राम उनि मय जाब्ता द्वारा दौराने गश्त हनुमान चौराहा पर शराब पीकर आम सडक पर उत्पात मचा रहे गैर सायल प्रियस कुमार पुत्र सत्यनारायण जाति कुशवाह नि0 मुजफफरनगर थाना काजी मोहम्मपुर बिहार केा 60 पुलिस एक्ट के तहत गिरफतार किया जाकर जमानत पर रिहा किया गया।




पुलिस थाना सांकडा के हल्का में दौराने नाकाबंदी 02 केबल चोर गिरफतार
जिले में चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में नाकाबंदी करने के निर्देश दिये। उक्त आदेशो के अनुसार पुलिस थाना सांकडा में दिनांक 17,18-06-2013 की रात्रि में थाना साकड़ा के हल्का में दौराने नाकाबंदी सूचना मिली कि सरहद बाहला बस्ती में आर्इनोक्स विडस कम्पनी के पवन उर्जा सयन्त्र से केबल काटने आये 6 युवक एक बोलेरो केम्पर में साकड़ा की तरफ आ रहैं हैं जिसका मुख्य आरक्षक खुशाालचन्द मय जाब्ता द्वारा थाना के सामने नाकाबन्दी की गर्इ। दौराने नाकाबन्दी तोड़कर भागे युवको का पीछा कर सरहद जसवन्त पुरा में गाड़ी छोड़कर भागने लगे जिसमें से दो युवक ख्रगारसिंह पुत्र पन्नेसिंह राजपूत निवासी रातडि़या थाना फलसूण्ड जिला जैसलमेर व सिकन्दरखा पुत्र कासमखा मुसलमान निवासी भोजो की भाप थाना भाप जिला जोधपुर को गिरफतार किये चार युवक रात्रि में भागने में सफल हुए। वाहन की तलाशी ली तो गाड़ी तें केबल काटने के औजार तीन बड़े कटटर पाये गये । वाहन मय कटटर को जब्त किये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें