मूर्ति अनावरण को लेकर तैयारियां, गांवों में जनसंपर्क
अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान
मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा प्रतिमा का अनावरण
जैसलमेर अखिल भारतीय रावणा राजपूत ट्रस्ट रामदेवरा समाजसेवी सेवानिवृत शिक्षक स्व. जगदीशसिंह सिसोदिया की प्रतिमा का अनावरण 8 जून को रामदेवरा में किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्री चंद्रेश कुमारी तथा विशिष्ठ अतिथि प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी, पोकरण विधायक साले मोहम्मद तथा यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर होंगे। रावणा राजपूत समाज के युवा अध्यक्ष शंकरसिंह करडा ने बताया कि रावणा राजपूत धर्मशाला में आयोजित प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेने का आह्वान किया गया है। समाज के अध्यक्ष बाबूसिंह दैया ने बताया कि थईयात, बासनपीर, बडोडागांव, मूलाना, डांगरी, देवीकोट, फतेहगढ, रीवडी, सितोडाई, कोठा, झिनझिनयाली, बईया, सिहडार, तेजमालता, लाखोणियो की ढाणी, बीडाणी, कुण्डा आदि गांवों में पीले चांवल बांट कर समारोह में हिस्सा लेने की अपील की।
रामदेवरा त्न अखिल भारतीय रावणा राजपूत समाज की धर्मशाला रामदेवरा में स्व. जगदीशसिंह सिसोदिया की पेडस्टलनुमा प्रतिमा का 8 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अनावरण किया जाएगा।
समाज के पोकरण तहसील अध्यक्ष कानसिंह तंवर ने बताया कि अखिल भारतीय रावणा राजपूत ट्रस्ट के तत्वावधान में धर्मशाला के संस्थापक जगदीशसिंह सिसोदिया की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्रीमती चंद्रेश कुमारी करेगी। विशिष्ट अतिथियों के रूप में राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी विश्नोई, क्षेत्रीय विधायक शाले मोहम्मद, यूआईटी जैसलमेर के चेयरमैन उम्मेदसिंह तंवर, नगर परिषद जैसलमेर के अध्यक्ष अशोक तंवर उपस्थित होंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट अध्यक्ष श्यामसिंह राठौड़ व महामंत्री अमरसिंह ने संभाग के जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर जिलों व प्रमुख गांव नगरों से अधिक से अधिक स्वजातीय बंधुओं को कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया गया। मंगलवार को ट्रस्ट अध्यक्ष श्यामसिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रमुख ट्रस्टियों और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर यूआईटी चेयरमैन उम्मेदसिंह तंवर, ट्रस्ट के संरक्षक रमणलाल पंवार, कोषाध्यक्ष रघुनाथसिंह, तहसील अध्यक्ष कानसिंह तंवर, ट्रस्टी घनश्यामसिंह चौहान, कल्याणसिंह, रतनसिंह श्यामसिंह, जेठूसिंह, तखतसिंह, शिवसिंह, गोरधनसिंह, कालूसिंह, प्रेमसिंह आदि उपस्थित थे।
किया जनसंपर्क
अखिल भारतीय रावणा राजपूत समाज की धर्मशाला में आयोजित मूर्ति अनावरण कार्यक्रम की सफलता के लिए समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया जा रहा है। इसी कड़ी में समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता तनसिंह तंवर, डूंगरसिंह, सुल्तानसिंह सादा, नारायणसिंह बिरमदेवरा, भंवरसिंह इंदा, उम्मेदसिंह अवाय, घेवरसिंह नोख, खेतसिंह नाचना, उगमसिंह छायण, देवीसिंह सेतरावा, धनसिंह टावरीवाला, भाखरसिंह बरा, हरीसिंह खारिया, भगवानसिंह राजमथाई, हिम्मतसिंह आसरलाई, देवीसिंह तिंवरी, सवाईसिंह टेकरा आदि ने आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें