गुरुवार, 6 जून 2013

बीस हजार में बेच दी नाबालिग बिटिया

बीस हजार में बेच दी नाबालिग बिटिया

हरसूद। भले ही बेटियों को लेकर सरकारें कोई भी अभियान चलाएं, लेकिन आदिवासी इलाकों में अभी भी बेटियां बोझ से ज्यादा कुछ नहीं हैं। आदिवासी इलाकों में नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त के मामले सामने आ रहे हैं।

ऎसा ही एक मामला हरसूद थाना क्षेत्र के सोनखेड़ी इलाके का आया है। जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को 20 हजार में बेच दिया।

सोनखेड़ी में गेंदालाल पिता मंगीलाल ने अपने घर पर नाबालिग बेटी को श्याम पिता ब्रिजा, उसकी पत्नी रेशमबाई व उसके भाई के साथ बहला फुसला कर बाजार भेज दिया। यह लोग नाबालिग को लेकर खंडवा गए और वहां पर टिगरिया निवासी चुन्नीलाल को यह नाबालिग 20 हजार मे बेच दी।

शादी के कागज बनवाए

इसके बाद आरोपी चुन्नीलाल पिता अनोखीलाल के द्वारा नाबालिग को खंडवा ले जाकर कुछ कागजों पर हस्ताक्षर कराकर शादी करने की बात सामने आ रही है। वहीं दूसरी ओर पिछले आठ दिनों से नाबालिग को तलाश रहे लड़की के भाई गोलू पिता गेंदालाल व मां श्यामूबाई ने हरसूद थाने पहुंचकर नाबालिग को 20 हजार में बेचे जाने की शिकायत दर्ज कराई। तब कहीं हरसूद पुलिस ने नाबालिग लड़की के परिजनों के साथ टिगरिया जाकर नाबालिग लड़की को आरोपियों की चुंगल से छुड़ाकर उसे परिजनों को सुपर्द कर आरोपियों को हिरासत मे लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें