मंगलवार, 11 जून 2013

पाक क्रिकेट में सेक्स स्कैण्डल से हड़कंप

पाक क्रिकेट में सेक्स स्कैण्डल से हड़कंप

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की पांच प्लेयर्स ने वरिष्ठों और अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न और गलत बर्ताव का आरोप लगाया है। आरोप लगाने वाली महिला प्लेयर्स मुल्तान क्षेत्र की है।

पांच महिला प्लेयर्स की ओर से टीवी चैनलों पर खुले आम आरोप लगाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। पीडित खिलाडियों के मुताबिक कुछ अधिकारियों ने चयन और प्रमोट करने के लिए उनसे सेक्सुअल फेवर मांगा। ऎसा करने वालों में टीम का कोच भी शामिल है।

जिन खिलाडियों ने आरोप लगाए उनमें हिना गफूर,किरण खान,सीमा जावेद,नूर फातिमा और मलिहा शफीक शामिल है। इनका दावा है कि मुख्य दोषी एमसीसी की अध्यक्ष बेगम शमी सुल्तान और अन्य क्लब अधिकारी हैं। इन लोगों ने खिलाडियों से पैसे भी मांगे थे।

पीडिता किरण ने बताया कि मैंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था। मुझे राष्ट्रीय टीम में चयन की पूरी उम्मीद थी। मुझसे शर्मनाक कार्य करने के लिए कहा गया,मैंने इनकार कर दिया। इसके बाद मैंने गेम छोड़ने का फैसला किया।

मलिहा ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी अस्मत सौंपने से इनकार करती है तो एमसीसी उसका करियर तबाह कर देता है। एमसीसी अधिकारी सच्चाई बताएं,वह हर किसी को बताएं कि उनकी पत्नी ग्राउंड पर क्यों आई और सभी के सामने चांटा क्यों जड़ा?पीसीबी ने सभी पांचों खिलाडियों को 12 जून को लाहौर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया है।

जांच समिति की प्रमुख और राष्ट्रीय महिला टीम की लंबे समय तक मैनेजर रही आयशा असर ने कहा कि यह गंभीर मामला है। इसकी पूरी जांच की जाएगी। समिति हर खिलाड़ी से अलग अलग मिलेगी। उनके करियर रिकॉर्ड को देखेगी ताकि पता चल सके कि चयन में उनके साथ भेदभाव हुआ है या नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें