गुरुवार, 6 जून 2013

तालिबानी फरमान सुनाने वाले चार खाप पंच गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी

तालिबानी फरमान सुनाने वाले चार खाप पंच गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी 

जैसलमेर   पिछले दिनों रामा गांव में पंचायत बिठाकर पंचों द्वारा सुनाए गए फरमान के विरूद्ध पीडि़त पक्ष द्वारा पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इस मामले को एसपी पंकज चौधरी ने गंभीरता से लिया और टीम गठित कर पंचों की तलाश शुरू कर दी। बुधवार को पुलिस ने चार पंचों को गिरफ्तार कर लिया और शेष पंचों की तलाश जारी है।गौरतलब है कि कृपाराम पुत्र खेताराम मेघवाल निवासी बईया ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी बेटी अमका की सगाई मौखिक तौर पर भियाड़ निवासी सवाईराम से की थी। सवाईराम शराबी होने के कारण कृपाराम ने बेटी अमका की शादी काठौड़ा निवासी चमाराम से कर दी। इसके बाद पंचों द्वारा लगातार कृपाराम को प्रताडि़त किया जा रहा था। कृपाराम ने रिपोर्ट में बताया कि 28 से 30 मई तक रामा गांव में हुई पंचायती में पंचों ने चमाराम के परिवार वालों पर ढाई लाख का जुर्माना, कृपाराम पर 5 लाख का जुर्माना और दो बेटियों की शादी भियाड़ वालों के यहां करने का फरमान सुना दिया। ऐसा नहीं करने पर उन्हें समाज से बहिष्कार कर दिया। 


 
चार पंच पुलिस की गिरफ्त में 

एसपी चौधरी के निर्देशन में डिप्टी सुनील के. पंवार के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर पंचों की तलाश की गई। टीम ने बुधवार को मुख्य पंच मोटूराम पुत्र धनाराम निवासी झिनझिनयाली, चौथाराम पुत्र लिखमाराम निवासी चेलक, पूंजाराम पुत्र धनाराम निवासी शोभ, छगनाराम पुत्र खूमाराम निवासी भिंयाड़ को गिरफ्तार कर लिया। शेष पंचों की तलाश जारी है। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें