जिस्म से खेलने के बाद पिलाया जहर, नहीं मरी तो चाकू से किए वार



चूरू। युवती की सगाई दूसरी जगह तय होने से खफा युवक ने शनिवार सुबह उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हत्या से पहले दुष्कर्म किया और जहरीला पदार्थ भी पिलाया। युवती को मारने के पहले स्वयं ने भी जहरीला पदार्थ निगला। तत्काल उल्टियां हो जाने के कारण वह बच गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
जिस्म से खेलने के बाद पिलाया जहर, नहीं मरी तो चाकू से किए वार

घटना जिले के भालेरी गांव की है। पुलिस के अनुसार सुबह निर्मला (21) बहन के साथ पास ही गोबर थापने गई थी। वहां पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के भजनलाल माली (25) ने निर्मला को पकड़ लिया। उसके साथ ज्यादती की और बाद में उसकी हत्या कर दी। हत्या के लिए उसने पहले जहरीला पदार्थ पिलाया। बाद में चाकू से वार किए। युवती के लहूलुहान पड़े होने की खबर गांव में फैल गई। इस पर लोग भालेरी के अस्पताल ले गए। यहां निर्मला को जिला मुख्यालय के डीबी अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

चार जनों से पूछताछ: तारानगर हाल भालेरी निवासी प्रभुदयाल रैगर ने बेटी की हत्या का मामला दर्ज करवाया। इसमें भजनलाल माली समेत शंकर मेघवाल, गुटू व भानीराम माली के नाम हैं। पुलिस ने भजनलाल को दिन में एक कुंड के किनारे से पकड़ा। पुलिस के मुताबिक शायद उसने भी जहरीला पदार्थ निगला था लेकिन उल्टियां हो जाने के कारण वह बच गया। इनसे पूछताछ की जा रही है।

टिप्पणियाँ