गहलोत ने कियागुडामालानी पेयजल परियोजना का शिलान्यास
गुडामालानी, 7 जून (बाड़मेर)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को नर्मदा गुडामालानी पेयजल परियोजना का समरोह पूर्वक शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने बाड़मेर जिले के 177 गांवों को नर्मदा नहर से एच बिन्दु से पेयजल परियोजना की रूपये 160 करोड़ की स्वीकृति की जाकर आधारभूत ढांचे के कार्यो की सुनिशिचता के लिए यह शिलान्यास किया। इसके अन्तर्गत डाली जाने वाली मुख्य पार्इप लार्इन से गांवों तक टंकीयों के निर्माण एवं पार्इप लार्इन बिछाने की कलस्टर योजना के लिए भी सर्वे कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
नर्मदा गुडामालानी परियोजना के तहत नर्मदा नहर से पानी को पम्प कर ग्राम ढीमड़ी लाया जाएगा, जहां पर 78 करोड़ लीटर की विशाल डिग्गी में भण्डारण कर वहीं पर 420 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता के फिल्टर प्लांट से शुद्ध कर गुडामालानी होते हुए कोशलू एवं कादानाड़ी तक कुल 115 किमी लम्बी पार्इप लार्इन एवं मध्य में आडे़ल एवं भेडाणा पर पंपिंग के माध्यम से पहुंचाया जाएगा।
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार आरम्भ करवाने से इस समूचे क्षेत्र की वर्षो पुरानी खारे भू जल की समस्या का स्थार्इ समाधान हो जाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को ही गुडामालानी में जल संसाधन विभाग द्वारा आयोजित समारोह में नर्मदा नहर परियोजना भदरार्इ लिफ्ट वितरिका का भी लोकार्पण किया। परियोजना के सिंचित क्षेत्र में ऊंचार्इ पर सिथत क्षेत्रों के लिए सिंचार्इ के लिए 3 जलोत्थान वितरिका क्रमश: सांचोर, भदरार्इ पनोरिया एवं उनकी 118 मार्इनरों का निर्माण किया जा रहा है। जलोत्थान योजनाओं के लिए 11 पंपिंग स्टेशनों का निर्माण किया गया है। जलोत्थान योजनाओं के लिए 24 घंटे विधुत की आपूर्ति निर्बाध की जाएगी। परियोजना की कुल लागत 2481.49 करोड़ है। मर्इ 2013 तक इस पर 1987 करोड़ रूपये व्यय किए जा चुके है।
समारोह में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. जितेन्द्रसिंह, राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, वक्फ राज्य मंत्री अमीन खां, सांसद हरीश चौधरी , संसदीय सचिव एवं बाड़मेर जिला प्रभारी दिलीप चौधरी तथा अनेक गणमान्य व्यकित तथा हजारों की संख्या में ग्रामीण उपसिथत थे।
-0-
मुख्यमंत्री ने बाड़मेर जिले के 177 गांवों को नर्मदा नहर से एच बिन्दु से पेयजल परियोजना की रूपये 160 करोड़ की स्वीकृति की जाकर आधारभूत ढांचे के कार्यो की सुनिशिचता के लिए यह शिलान्यास किया। इसके अन्तर्गत डाली जाने वाली मुख्य पार्इप लार्इन से गांवों तक टंकीयों के निर्माण एवं पार्इप लार्इन बिछाने की कलस्टर योजना के लिए भी सर्वे कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
नर्मदा गुडामालानी परियोजना के तहत नर्मदा नहर से पानी को पम्प कर ग्राम ढीमड़ी लाया जाएगा, जहां पर 78 करोड़ लीटर की विशाल डिग्गी में भण्डारण कर वहीं पर 420 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता के फिल्टर प्लांट से शुद्ध कर गुडामालानी होते हुए कोशलू एवं कादानाड़ी तक कुल 115 किमी लम्बी पार्इप लार्इन एवं मध्य में आडे़ल एवं भेडाणा पर पंपिंग के माध्यम से पहुंचाया जाएगा।
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार आरम्भ करवाने से इस समूचे क्षेत्र की वर्षो पुरानी खारे भू जल की समस्या का स्थार्इ समाधान हो जाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को ही गुडामालानी में जल संसाधन विभाग द्वारा आयोजित समारोह में नर्मदा नहर परियोजना भदरार्इ लिफ्ट वितरिका का भी लोकार्पण किया। परियोजना के सिंचित क्षेत्र में ऊंचार्इ पर सिथत क्षेत्रों के लिए सिंचार्इ के लिए 3 जलोत्थान वितरिका क्रमश: सांचोर, भदरार्इ पनोरिया एवं उनकी 118 मार्इनरों का निर्माण किया जा रहा है। जलोत्थान योजनाओं के लिए 11 पंपिंग स्टेशनों का निर्माण किया गया है। जलोत्थान योजनाओं के लिए 24 घंटे विधुत की आपूर्ति निर्बाध की जाएगी। परियोजना की कुल लागत 2481.49 करोड़ है। मर्इ 2013 तक इस पर 1987 करोड़ रूपये व्यय किए जा चुके है।
समारोह में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. जितेन्द्रसिंह, राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, वक्फ राज्य मंत्री अमीन खां, सांसद हरीश चौधरी , संसदीय सचिव एवं बाड़मेर जिला प्रभारी दिलीप चौधरी तथा अनेक गणमान्य व्यकित तथा हजारों की संख्या में ग्रामीण उपसिथत थे।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें