तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले अभी नहीं
जयपुर। राज्य में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबादले अभी नहीं होंगे। राज्य सरकार ने शनिवार को इसका फैसला कर लिया। इस निर्णय के बाद किसी एक विभाग में सबसे अधिक संख्या में होने वाले स्थानांतरणों की माथापच्ची से सरकार को फिलहाल राहत मिल जाएगी।
इसी के साथ ही सरकार ने शिक्षा विभाग में होने वाले तबादलों के लिए स्थानांतरण नीति भी जारी कर दी। इस नीति में शामिल शिक्षक श्रेणियों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों को शामिल नहीं किया गया है। साथ ही राज्य के 10 प्रतिबंधित जिलों से 10 वर्ष से कम अवधि से कार्यरत शिक्षक भी स्थानांतरण के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
प्रमुख शासन सचिव (शिक्षा) बीनू गुप्ता ने शनिवार शाम यह आदेश जारी कर दिए। इसके अनुसार पहले चरण में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबादले नहीं किए जाएंगे। 27 मई को राज्य में तबादलों पर लगा प्रतिबंध हटाने सम्बन्धी आदेश तृतीय श्रेणी अध्यापकों पर लागू नहीं होगा। इन शिक्षकों के तबादले दूसरे चरण में शुरू किए जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार तबादलों पर लगी रोक हटने के बाद तकरीबन 50 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की ओर से स्थानांतरण आवेदन आने की संभावना थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें