बाड़मेर चार जून को रात्रि मे महावीर नगर ़ बाड़मेर से परिवादी गोरधनसिंह के घर के आगे से एक बोलेरों न. त्श्र 04 ज्। 0322 चोरी हुर्इ जिसको गत रात्रि मे कोतवाली पुलिस ने बरामद कर एक अभियुक्त भागीरथराम पुत्र भंवराराम माली निवासी बालेसर को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार चोरी की घटना के बाद वाहन चोरी मे लिप्त अपराधियो के बारे मे जांच पड़ताल पुलिस थाना केातवाली, सदर एवं महिला थाना बाड़मेर द्धारा की जा रही थी । इस दौरान परिवादी पक्ष भी अपने सूत्रों के अधार पर तलाष कर रहा था। कल दिन शाम केा उक्त चोरी के वाहन की सूचना बायतु क्षैत्र मे होने की जानकारी मिली। परिवादी पक्ष से सम्पर्क होने पर उनके बायतु क्षैत्र मे ही होने की जानकारी मिली। परिवादी पक्ष द्धारा उक्त वाहन की पीछा शुरू किया तथा पुलिस थाना केातवाली व सदर की टीम भी रवाना हुर्इ। उक्त वाहन व एक मुलजिम पुलिस के हत्थे चढ गया जिसे गिरफ्तार किया गया। यह मुलजिम षातिर वाहन चोर है तथा उसके पूर्व मे वाहन चारी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे हो चुके है। इस घटनाक्रम मे इसका साथी जोगाराम जाट निवासी घोनरी नाडी रावतसर रात के अन्धेरे मे भाग गया जिसकी तलाष जारी है। इन बदमाषो से और भी वाहन चोरी की कर्इ वारदाते खुलने की उम्मीद है।
अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार चोरी की घटना के बाद वाहन चोरी मे लिप्त अपराधियो के बारे मे जांच पड़ताल पुलिस थाना केातवाली, सदर एवं महिला थाना बाड़मेर द्धारा की जा रही थी । इस दौरान परिवादी पक्ष भी अपने सूत्रों के अधार पर तलाष कर रहा था। कल दिन शाम केा उक्त चोरी के वाहन की सूचना बायतु क्षैत्र मे होने की जानकारी मिली। परिवादी पक्ष से सम्पर्क होने पर उनके बायतु क्षैत्र मे ही होने की जानकारी मिली। परिवादी पक्ष द्धारा उक्त वाहन की पीछा शुरू किया तथा पुलिस थाना केातवाली व सदर की टीम भी रवाना हुर्इ। उक्त वाहन व एक मुलजिम पुलिस के हत्थे चढ गया जिसे गिरफ्तार किया गया। यह मुलजिम षातिर वाहन चोर है तथा उसके पूर्व मे वाहन चारी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे हो चुके है। इस घटनाक्रम मे इसका साथी जोगाराम जाट निवासी घोनरी नाडी रावतसर रात के अन्धेरे मे भाग गया जिसकी तलाष जारी है। इन बदमाषो से और भी वाहन चोरी की कर्इ वारदाते खुलने की उम्मीद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें