अब खिलाडियों के सेक्स क्लिप!
चंडीगढ़। स्पॉट फिक्सिंग को लेकर बदनाम हुए खिलाडियों के बाद अब इनके सेक्स वीडियो सामने आएं हैं। इन वीडियो में आईपीएल की चीयर गल्र्स भी शामिल हैं। बॉलीवुड के हिट गानों से लैस यह वीडियो न केवल पोर्न साइट्स पर देखे जा रहे हैं, बल्कि मेमोरी कार्ड के जरिए मोबाइल फोन और सीडी से इंटरटेनमेंट का जुगाड़ करने वालों के पास कुछ रूपयों में ही यह क्लिप आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं। एक अखबार ने दावा किया है कि उसके पास इस तरह के वीडियो क्लिप है। पंजाब पुलिस ने इन वीडियो को लेकर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव,चंडीगढ़ और शिमला के फाइव स्टार और थ्री स्टार होटल इन अश्लील वीडियो शूट के लोकेशन बने हैं। विदेशी क्रिकेटरों के सेक्स को लेकर खुले रवैये और चीयर्स गल्र्स की महत्वकांक्षाओं को इसमें खुलकर इस्तेमाल किया गया है।
वीडियो क्लिप के सारे बैकग्राउंड को खंगालने के बाद गुड़गांव, चंडीगढ़ और शिमला के होटल खंगाले गए और इन होटलों की इंटीरियर रूम डेकोरेशन की पड़ताल करने पर पता चला कि ये थ्री स्टार और फाइव स्टार सरीखे होटलों में इन वीडियो को शूट किया गया है।
स्मार्टफोन से भी किया शूट
खबरों के मुताबिक वीडियो शूट की तकनीक अत्याधुनिक है और ज्यादातर वीडियो शन ग्लासेस आई प्वाइंट कैमरों से शूट हुए हैं। एक वीडियो स्मार्ट फोन से बनाया गया है और खुद वीडियो बनाते-बनाते एक क्रिकेटर होश खोकर अपने आप को भी शूट कर बैठा है। इस वीडियो को गौर से देखें तो दिल्ली से ताल्लुक रखने वाला एक भारतीय टीम के खिलाड़ी के साफ लुक्स नजर आ रहे हैं।
दस मिनट के इस वीडियो के अंतरंग क्षणों में बॉलीवुड के एक हिट गीत को इतनी तकनीक से जोड़ा गया है कि ताकि हर वर्ग को इस वीडियो के प्रति आकर्षित किया जा सके। अन्य तीन वीडियो शन ग्लासेस आई प्वाइंट कैमरे से शूट हुए हैं और इसमें चीयर गल्र्स और छोटे परदे की अदाकाराओं ने अपने मनमर्जी से सीन बनवाए गए हैं।
बॉलीवुड के गाने भी
इंटरनेट जगत की जिन पोर्न साइटों में इसे बॉलीवुड सांग के नाम से डाला गया है, वह ज्यादातर एशियन देशों में चल रही हैं। यह साइटें विकसित देशों में प्रतिबंधित हैं। इंटरनेट विशेषज्ञों के अनुसार इन साइटों के जरिए पोर्न सामग्री भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश अन्य बॉलीवुड की फिल्मों को समझने वाले देशों में डाली जा रही है। इसके जरिए अमीरजादों को ग्राहक बनाकर उन्हें फंसाया भी जा रहा है।
बुकियों ने तो नहीं बनाई
आईपीएल में फिक्सिंग को लेकर पकडे गए बुकियों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया था कि वे कुछ खिलाडियों की सेक्स क्लिप बनाने वाले थे। वे खुद ही आईपीएल के खिलाडियों को लड़कियां भी सप्लाई करते थे। बुकी सेक्स क्लिप के जरिए खिलाडियों को ब्लैकमेल करना चाहते थे। ताकि उन्हें फिक्स करने के लिए पैसा न देना पडे। पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है कि बुकियों द्वारा यह वीडियो बनाए गए हैं या नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें